आक्रम को कोई बाता दे – उसका घर का पाता !

Date:

Share post:

आक्रम को कोई बाता दे – उसका घर का पाता !

समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

आक्रम को कोई बाता दे – उसका घर का पाता !

सिर्फ दस साल के उम्र में आक्रम के माँ बाप ने उसे पड़ने के लिए बिहार में आपने घर से

पास वाली जिल्ले के मदरसे में भरती कराया था, लेकिन आक्रम को मदरसे का अनुशाशन

राज़ नहीं आया ! एक दिन अचानक ये किसी को बताये बिना ही रेल में सवार हो गए और

मदरसे से भाग निकला! ये था लगभग दस साल पहले की कहानी !

ट्रेन में सवार हो कर ये पहुच गया आंध्र प्रदेश के इस छोटी सी गाव में , जिस गाव का नाम है

अप्परपल्ली , ये गाव आंध्र प्रदेश में कराप्पा जिल्ला के कोडूर तालुका में है !

इसी अप्परपल्ली गाव के बहार की ढाबे में ये आज काल नौकरी करता है और ये ही ईसका पता है !

समाज विकास संवाद

हलाकि बित गए ईसका  पिछले दस साल गुमनामी में,  किन्तु आज काल आक्रम को आपने घर

का और घर वालो का याद सताने लगा है ! उसे याद आने लागा है माँ की आँचल की ममता ,

और पिता के प्यार भरा गुस्सा !

लेकिन क्या करे , इसे केवल आपनी माँ, पिता, भाई बहेन का नाम को छोड़ कर और

कुछ भी याद नहीं !

न तो ये आपने घर का पता याद कर पा रहा है , और न ही आपने गाव , शहर या जिल्ला का नाम!

 

आक्रम को कोई बाता दे – उसका घर का पाता ! इसे केवल इतना ही याद है की इसके माँ के नाम बीवी सदिया खातून!

इसे केवल इतना ही याद है की इसके माँ के नाम बीवी सदिया खातून है,

और पिता का नाम है सैअद नासीम , इसके चार भाई बहेन भी है , जिनका नाम है असलम,

आरिफ , आसिफ और बहेन का नाम है रुक्सार है !

आपनो से बिछरा ये लड़का अब आपनो को मिलना चाहता है और आपने परिजनों के याद में

एकांत में आंशु बाहाता है !

यदी किसी को भी इसी तत्थ्यो के आधार पर आक्रम के परिवार ,

परिजनों के बारे में पाता चले तो आक्रम तक पहुचने ठिकाने पर आक्रम इंतज़ार कर राहा है

बिछरे हुए आपनो से मिलने के इंतज़ार में !

Ayurveda, Indian-rail, economy, gadgets, science-technology,

Goa-vikas-samvad, Mumbai-vikas-samvad, tourism, Samaj Vikas Samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

Jadui Pitara- A Play-Based Learning-Teaching Material Tailored For Children Aged 3-8 Years Launched.

Jadui Pitara - A play-based learning-teaching material tailored for children Aged 3-8 Years Launched By union education minister Shri Dharmendra Pradhan.Learning - Teaching Material for Foundational Stage Jadui-Pitara has been envisaged under National Education Policy 2020 (NEP2020).Jadui Pitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages and

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!

जबलपुर के बाद मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में खतरे की घंटी, 441 नर्सिंग होम अग्निसुरक्षा के बिना!

जबलपुर के बाद मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 441 नर्सिंग होम अग्निसुरक्षा के बिना, दस जगह पर नर्सिंग होम चालकों की लापरवाही के खिलाफ फायर सेफ्टी एक्ट 2006 के तहत मामला दर्ज, मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में नर्सिंग होम का निरीक्षण तथ्य!

AI in Defence, India will become Global Hub For Artificial Intelligence soon- Rajnath Singh.

AI in Defence exhibition, India will become Global Hub For AI soon- Rajnath Singh.75 Artificial Intelligence Products for Defence developed by DRDO DPSUs, iDEX start-ups and private industry Introduced.Raksha Mantri Rajnath Singh launches 75 Artificial Intelligence products / technologiesduring first-ever ‘AI in Defence’ symposium & exhibition in New Delhi;Terms AI as a revolutionary step in the development of humanity.