अक्षय तृतीया की महत्य क्या है ! जानिए क्या करें अक्षय तृतीया के  दिन!

Date:

Share post:

अक्षय तृतीया की महत्य क्या है ! जानिए क्या करें अक्षय तृतीया के  दिन!

What is the significance of Akshaya Tritiya! Know what to do on the day of Akshaya Tritiya!

समाज विकास संवाद,

न्यू दिल्ली ,

अक्षय तृतीया की महत्य क्या है !

तिथि अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया रविवार २६ एप्रिल २०२० के दिन है!

वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। चूँकि इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है

अतः इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं। यदि यह व्रत सोमवार तथा रोहिणी नक्षत्र में आए तो महाफलदायक माना जाता है।

यदि तृतीया मध्याह्न से पहले शुरू होकर प्रदोष काल तक रहे तो श्रेष्ठ मानी जाती है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं,

उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। यह व्रत दानप्रधान है। इस दिन अधिकाधिक दान देने का बड़ा माहात्म्य है।

इसी दिन से सतयुग का आरंभ होता है इसलिए इसे युगादि तृतीया भी कहते हैं।

शास्त्रों में अक्षय तृतीया !

इस दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ माना जाता है। इसी दिन श्री बद्रीनारायण के पट खुलते हैं।

नर-नारायण ने भी इसी दिन अवतार लिया था। श्री परशुरामजी का अवतरण भी इसी दिन हुआ था।

हयग्रीव का अवतार भी इसी दिन हुआ था।

वृंदावन के श्री बाँकेबिहारीजी के मंदिर में केवल इसी दिन श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं अन्यथा पूरे वर्ष वस्त्रों से ढँके रहते हैं।

अक्षय तृतीया की व्रत कथा!

प्राचीनकाल में सदाचारी तथा देव-ब्राह्मणों में श्रद्धा रखने वाला धर्मदास नामक एक वैश्य था। उसका परिवार बहुत बड़ा था।

इसलिए वह सदैव व्याकुल रहता था। उसने किसी से इस व्रत के माहात्म्य को सुना।

कालांतर में जब यह पर्व आया तो उसने गंगा स्नान किया। विधिपूर्वक देवी-देवताओं की पूजा की।

गोले के लड्डू, पंखा, जल से भरे घड़े, जौ, गेहूँ, नमक, सत्तू, दही, चावल, गुड़, सोना तथा वस्त्र आदि दिव्य वस्तुएँ ब्राह्मणों को दान कीं।

स्त्री के बार-बार मना करने, कुटुम्बजनों से चिंतित रहने तथा बुढ़ापे के कारण अनेक रोगों से पीड़ित होने पर भी वह

अपने धर्म-कर्म और दान-पुण्य से विमुख न हुए। यही वैश्य दूसरे जन्म में कुशावती का राजा बना।

अक्षय तृतीया के दान के प्रभाव से ही वह बहुत धनी तथा प्रतापी बना।

वैभव संपन्न होने पर भी उसकी बुद्धि कभी धर्म से विचलित नहीं हुई।

अक्षय तृतीया की महत्य

जो मनुष्य इस दिन गंगा स्नान करता है, उसे पापों से मुक्ति मिलती है।

इस दिन परशुरामजी की पूजा करके उन्हें अर्घ्य देने का बड़ा माहात्म्य माना गया है।

शुभ व पूजनीय कार्य इस दिन होते हैं, जिनसे प्राणियों (मनुष्यों) का जीवन धन्य हो जाता है।

श्री कृष्ण ने भी कहा है कि यह तिथि परम पुण्यमय है। इस दिन दोपहर से पूर्व स्नान, जप, तप, होम, स्वाध्याय, पितृ-तर्पण तथा

दान आदि करने वाला महाभाग अक्षय पुण्यफल का भागी होता है।

कैसे करें अक्षय तृतीया व्रत!

अक्षय तृतीया पर मिलता है अक्षय फल, कैसे करें तृतीया व्रत! व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए।

घर की सफाई व नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करें। घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

निम्न मंत्र से अक्षय तृतीया संकल्प करें:-

“ममाखिलपापक्षयपूर्वक सकल शुभ फल प्राप्तये

भगवत्प्रीतिकामनया देवत्रयपूजनमहं करिष्ये।”

संकल्प करके भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं। षोडशोपचार विधि से भगवान विष्णु का पूजन करें।

भगवान विष्णु को सुगंधित पुष्पमाला पहनाएं। नैवेद्य में जौ या गेहूं का सत्तू, ककड़ी और चने की दाल अर्पण करें।

अगर हो सके तो विष्णु सहस्रनाम का जाप करें।

अंत में तुलसी जल चढ़ाकर भक्तिपूर्वक आरती करनी चाहिए। इसके पश्चात ही प्रसाद ग्रहण करें।

जानिए और क्या करें अक्षय तृतीया के  दिन!

जानिए क्या करें अक्षय तृतीया के  दिन! इस दिन सत्तू अवश्य खाना चाहिए। आज के दिन नवीन वस्त्र, शस्त्र,

आभूषणादि बनवाना या धारण करना चाहिए। नवीन स्थान, संस्था, समाज आदि की स्थापना या उद्घाटन भी आज ही करना चाहिए।

#समाज_विकास_संवाद,  #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,

आज का समाचार, आज के समाचार, समाचार, आयुर्वेद, #धर्म, #ज्योतिष, #वेद_पुराण, अक्षय तृतीया,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

Amazon Prime News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

 

2 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? गंगा जल क्या है ?

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? क्या है गंगा की महत्व ? गंगा जल क्या है ? गंगा जल पवित्र कियूं है?भारतीय वैदिक सनातन धर्म की प्रतिक गंगा नदी भारत एवं इनके प्रतिवेशी देश बांग्लादेश की एक महत्वपूर्ण एवं प्रमुख नदी है।हालाँकि, बांग्लादेश में यह पद्मा नदी के नाम से प्रसिद्द है, एवं भारत में बंगाल की खाड़ी में विलय के पूर्व इन्हें भागीरथी के नाम से पुकारा जाता है!

क्या है गुड़ी पाड़वा? ‘गुड़ी’ का अर्थ क्या है?  हिन्दू समाज में नववर्ष की शुरुआत कब से?

नववर्ष उत्सव मानाते समय हमारे मन में कई प्रश्न जागता है की, क्या है गुड़ी पाड़वा? 'गुड़ी' का अर्थ क्या है? हिन्दू समाज में नववर्ष की शुरुआत कब से हुआ? कियूं महत्वपूर्ण है गुड़ी पारवा? कैसे मनाएं गुड़ी पाड़वा? इतिहास में वर्ष प्रतिपदा की क्या है परंपरा?इन प्रश्नावली के उत्तर में यह जानना एवं मानना अत्यावश्यक है की भारत की सनातन हिन्दू परंपरा में नववर्ष उत्सव अति महत्वपूर्ण होता है , चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ होता है हिन्दू नववर्ष, भारत की पश्चिम भू भाग, विशेषतः महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य में यह उत्सव गुड़ी पड़वा के रूप में प्रसिद्द है.

श्रीराम मंदिर भूमिपुजन मे करे दिवाली का आयोजन! परंतु, रखे करोना का ध्यान- चंद्रकांत दादा पाटिल

श्री राम मंदिर भूमिपुजन मे करे दिवाली का आयोजन! परंतु, रखे करोना का ध्यान- भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा पाटिलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर का भूमिपूजन समारोह दि. 5 अगस्त के दिन होगा।अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण दिन को सभी व्यक्तिगत स्तर पर घर- घर दिवाली जैसा मनायें।लेकिन सामूहिक उत्सव टालें और कोरोना का ध्यान रखें,

कोविद१९ के चलते मालवणी की मोरेश्वर गणपति इस वर्ष केवल डेढ़ दिन के लिए!

मालवणी की मोरेश्वर गणपति इस वर्ष केवल डेढ़ दिन के लिए!कोविद१९ महामारी के चलते आयोजक मोरया बॉयज मंडल की महत्वपूर्ण निर्णयइस वर्ष, मोरेश्वर मित्र परिवार ने गणेश उत्सव को सरल तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।मुंबई में भयानक रूप से फ़ैल रहे कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरिय बजाये रखना सार्वजनिक हीत के किये अत्यंत महत्वपूर्ण है!