गोमांस खाने से होता है कैंसर वो दिल की बीमारी का भारी खतरा, सुख-चैन नहीं मिलता जीवन में – महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती !

Date:

Share post:

“गोमांस खाने से होता है कैंसर वो दिल की बीमारी का भारी खतरा” 

सुख-चैन नहीं मिलता जीवन में – महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती !

“Eating beef may cause cancer, there is a high risk of heart disease, happiness, and peace in life also get effected” – Mahamandaleshwar Swami Dr. Umakantananda Saraswati!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

टोक्सिन के प्रभाव से गोमांस खाने से होता है कैंसर वो दिल की बीमारी का भारी खतरा, सुख-चैन नहीं मिलता जीवन में – महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती !

समाज विकास संवाद के प्रतिनिधि सौमेन ऍम. से एक विशेष मुलाखत के दौरान ऐसा

दाबा किया है गोरक्ष नाथ पीठ के पीठाधीश महंत योगी आदित्य नाथ जी के परम परिचित एवं

हरिद्वार के जुना आखारा के महामंडलेश्वर स्वामीजी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती !

राष्ट्र धर्म संरक्षण के प्रति जिनकी अवदान अतुलनीय है !

उनका ये दावा है की , एक तरफ ; गोमांस को खाने से हो सकता है कैंसर के बीमारी का

भारी खतरा , और दिल की बिमारी का भी बढ़ जाता है अत्यधिक संभावना ; इस विषय

के ऊपर अब बढे पैमाने पर वैज्ञानिक शोध चल रहा है , जिस का नतीजा सामने आने पर

ये बात का संपूर्ण पुष्टि होगा !

लेकिन ; अब  तक के जो नतीजे सामने आये है उसके मुताबिक, गाई की  हत्या के पूर्व

भीत एवं संत्रस्त गौ माता के मस्तिस्क की एक विशेष ग्लैंड से भारी मात्रा में  कैंसर के बीमारी

उत्पन्न करने वाली खतरनाक टोक्सिन रिलीज़ होता है ; जो गौमाता की सम्पूर्ण शरीर पर

फ़ैल जाता है एवं उसे खाने वाले आ जाते है कैंसर उत्पन्न करने वाली इस टोक्सिन के चपेट में !

 

गोमांस खाने से होता है कैंसर! टोक्सिन के प्रभाव से खाने वाले के खून में हानिकारक कोलेस्ट्रोल का मात्रा भी अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाता है। 

Eating beef causes cancer — due to the effects of toxin, the amount of harmful cholesterol in the blood of the person is also increased.

इस टोक्सिन के प्रभाव से खाने वाले के खून में हानिकारक कोलेस्ट्रोल का मात्रा भी

अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाता है एवं मानव शरीर में दिल की और खून की संचालक वाली

धमनी आहिस्ता आहिस्ता वंध हो जाती है ; इस लिए गोमांस खाने वाले समुदाय में कैंसर एवं

दिल की बिमारी से मरने वाले की संख्या अत्यधिक ज्यादा होता है !

दूसरी और ; पारंपरिक हिन्दू मान्यता के अनुसार गाई को माता की सर्बोच्च दर्जा दिया गया है !

गौमाता को  देवी भगवती का रूप मन गया है , इसके पीछे  केवल साधारण तर्क ही नहीं;

बल्कि ये मान्यता प्राचीन वेद , उपनिषद् में है – की, मानव सभ्यता एवं सर्व धर्मं की विकास के

पथ पर गौमाता ने; सर्व शक्तिमान ईश्वर की अविनश्वर सृष्टि – मानव जाती को ; न तो केवल

आपने छाती की दूध से सींचा है ; बल्कि गोवर एवं गोमूत्र द्वारा कृषी काज को सम्पन्नता की

पूर्वगामी दिशा भी दिया है ,

सभी प्रकार के मानव जाती एवं धर्म के प्रति गौमाता की ये अवदान बिना किसी भेदभाव का

रहा है ; इस्सलिये बिना किसी भी प्रकार की भेदभाव संपूर्ण मानव जाती  गौमाता की संरक्षण

के प्रति  उत्तर दायी है !

 

गोमांस खाने से होता है कैंसर व दिल की बीमारी – इस महत्वपूर्ण प्राण की हरण करता है उसे केवल नकारात्मक उर्जा मिलता है। 

Eating beef causes cancer — it kills this vital life, it gets only negative energy.

जो भी इस महत्वपूर्ण प्राण की हरण करता है उसे न तो केवल नकारात्मक उर्जा मिलता है ;

बल्कि उस की जीवन में घोर निराशा एवं अंधेरा भी छा जाता है ; उसकी बुद्धि भ्रष्ट होता है एवं

वो समाज विरोधी कुकर्म में लिप्त हो जाता है , ईसका फल स्वरुप उस के जीवन निराशा जनक

हो जाता है एवं धन सम्पदा रूपी माता लक्ष्मी भी उसे छोर देती है ! उसके आने वाले पीडी भी

कभी जीवन में समृद्धि देख नहीं पाते !

संपूर्ण मानव जाती सकुशल रहे पारंपरिक भाई चारे के साथ सर्व धर्म के

धार्मिक आस्था के प्रति सन्मान के साथ आपसी सम्बन्ध बनाये राखे – ये ही होगा

नया भारत की उत्थान !

गोमांस खाने से होता है कैंसर वो दिल की बीमारी का भारी खतरा, सुख-चैन नहीं मिलता जीवन में – महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती !

“गोमांस खाने से, होता है कैंसर, गोमांस खाने से होता है कैंसर व दिल की बीमारी, महामंडलेश्वर,

महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती, डॉ. उमाकंतानंद सरस्वती,

Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,

Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,

Society News, News of Development, Development News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

3 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली?

खाली पैर जमीन पर चलने के कितने फैदे ? क्या है नंगे पैर चलने का 7 फ़ायदा ?

खाली पैर जमीन पर चलने के कितने फैदे ?  क्या है नंगे पैर चलने का 7 फ़ायदा ?  क्या जमीन पर नंगे पैर चलने के कोई फायदे हैं?  कियूं कभी-कभी जमीन पर चलना जरूरी होता है?आज हम चर्चा करेंगे एक अति साधारण प्रयोग को हमारी अपनी दैनंदिन जीवन चर्या में शामिल करने के बारे में!

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? गंगा जल क्या है ?

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? क्या है गंगा की महत्व ? गंगा जल क्या है ? गंगा जल पवित्र कियूं है?भारतीय वैदिक सनातन धर्म की प्रतिक गंगा नदी भारत एवं इनके प्रतिवेशी देश बांग्लादेश की एक महत्वपूर्ण एवं प्रमुख नदी है।हालाँकि, बांग्लादेश में यह पद्मा नदी के नाम से प्रसिद्द है, एवं भारत में बंगाल की खाड़ी में विलय के पूर्व इन्हें भागीरथी के नाम से पुकारा जाता है!

सुन्दर बालों के लिए क्या खाना चाहिए? बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थ क्या क्या है?

सुन्दर बालों के लिए क्या खाना चाहिए? बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थ क्या क्या है? बायोटिन कैसे घने काले बालों को पुष्टि देता है?महिला हो या फिर पुरुष, हम मनुष्य को सुन्दर वालो की चाहत हमेशा रहता है,आजकाल के भाग दौर बाली जिन्दगी में प्रदूषित वातावरण में रहते है हम! ऐसे में हम अपने शारीरिक पुस्ती के बारे में ठीक से ख्याल भी नहीं रख पाते,और जब शारीर को ही सठिक पुष्टि ना मिलता हो तब बालो के लिए अलग से कैसे ख्याल रखा जाये?