Video Stories –Samaj Vikas Samvad !
यूँ तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के चाहिते की कमी नहीं।
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली, मुंबई,
Video Stories -Samaj Vikas Samvad – समाज विकास संवाद
Video Stories -Samaj Vikas Samvad – समाज विकास संवाद
नमो की कर्यनिस्था एवं देशभक्ति को देखते हुए उनकी चाहनेवालो की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रहा है –
इन उभरती भक्तो के भीर में कुछ ऐसे भी लोग है
जिन्होंने अनोखे तरीके से नमो की विकास गंगा का साथ निभाने का सिद्धांत लिया .
लखनोऊ के उभरते गायक सत्यकाम मिश्र भी इनमे से एक है ,
जिन्होंने आपने ही अंदाज में नरेन्द्र मोदी सरकार की बिभिन्न उद्योगी एवं सामाजिक योजनाओ को कविता के अंदाज़ में लिखकर
इसे एक बेहतरीन गाने के रूप में पेश किया एवं साथ ही साथ एक यू तुबे विडियो भी बना लिया ,
जिसमे आपने ही अंदाज़ में ये जनता को बताने की कोशिस की – की पिछले सरकार की नाकामयाबी एवं मोदी सरकार की सकारात्मक प्रशासन में क्या अंतर है.
जिनमे इन्होने गायकी के अंदाज़ में ही दोनों सरकार की तुलना कर दिया ,
शयेद उनका ये प्रयत्न ये भी दर्शाता है – वर्त्तमान भारत की युवा पीढ़ी आब किसके साथ है – क्या !
इस तरह की युवा जोश को देखकर भारत के और राजनैतिक व्यक्तित्व ने सबक लेनी चाहिए ? आप ही सोचिये!
Video Stories –Samaj Vikas Samvad !
दो हजार रुपए के नए नोट को लेकर तरह तरह का अफवाह
अभी हाल ही में जारी दो हजार रुपए के नए नोट को लेकर तरह तरह का अफवाह उड रही है,
लेकिन साउथ इंडिया के एक व्यक्ति ने नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक कर इन आशंकाओं को गलत साबित कर दिया।
दरअसल, भारत मे नए करेंसी नोट लाने की अवयशकता कियूं परा ?
पिछल कुछ वर्षो से भारत की बिभिन्न खुफिया जांच एजन्सि के हाथ एक ही नंबर की ड्यूप्लिकेट नोटों की भारी संख्या हाथ लगी।
इसका साधारण मतलब हो सकता था; की एक नोट असली एवं एक नोट नकली हो, परंतु असलियत मे ऐसा नहीं था।
साधारण तौर पर भारत विरोधी ताकतों, जैसे की पाकिस्तान अथवा बांग्लादेश के आतंकी संगठनो ड्यूप्लिकेट भारतीय रुपये छाप कर ये देश मे डिस्ट्रीबूते कर देते है।
लेकिन इस बार यह पता चला की एक ही नंबर वाली दोनों ही नोट असली है।
देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत गंभीर समस्या
यह अवस्था देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत गंभीर था।
एक ही नंबर के दोनों असली नोट मिलने का मतलब था की दोनों ही नोट या तो भारत की खुदकी मुद्रण बिभाग छाप रहा है ,
अथवा यह नोट छपने की बरात अर्थात कांटैक्ट जिन कोंपनियों को दिया गया वे सभी मिलकर इस भयंकर धंधे को अंजाम दे रहे है।
परिस्थिति ऐसी हो गयी की देश के साकुल्य 16% खुले बाज़ार मे उपलब्ध नोटों के जगह पर उससे कही ज्यादा नोट मिलने लगे।
यह लीगल ड्यूप्लिकेट नोट के माध्यम से आतंकवाद सहित सारी भारत विरोधी गतिविधिया चल रही थी।
ऐसी अवस्था मे मोदी सरकार के पास इन सभी नोटों को बदलने के सिवाए और कोई रास्ता नहीं रहा।
आज भारत की प्रगति को देख कर यह लगता है की मोदी सरकार द्वारा लिया गया इस कठिन सिद्धान्त अत्यंत महत्वपूर्ण था।
नरेंद्र मोदी की इन सिद्धान्त के फल स्वरूप पिछले 5 वर्षो की कार्यकाल मे एक भी आतंकी घटना अथवा देश विरोधी कार्य सफल नहीं हो पाया है।
Video Stories -Samaj Vikas Samvad !
कालीकट में आर एस एस।
केरला के कालीकट में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने नए गणवेश में शक्ति प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय गीत “जन-गन-मन” प्रार्थना
भारत के मूक बधिर बच्चो ने राष्ट्रीय गीत “जन-गन-मन” प्रार्थना के माध्यम से ताबर देशबासी को ये दिखाया की
राष्ट्र भक्ति की न तो कोई भाषा होता है न ही कोई परीभाषा !
आजकाल राष्ट्र गीत के बिरोध में उठने वाले सारे तत्त्व को शर्म सार करने वाला ये विडियो उन सभी देश प्रेमियों के लिए अर्पित है
जिनकी आत्माहुति ये देश को देश कहेलाने का लायक बनाया है |
Share this:
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window) LinkedIn
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest