प्याज की किमते जल्द ही हो सकते है कम! केन्द्रीय कृषि विभाग ने उठाए ठोस कदम!

Date:

Share post:

प्याज की किमते जल्द ही हो सकते है कम! केन्द्रीय कृषि विभाग ने उठाए ठोस कदम!

समाज विकास संवाद!

न्यू दिल्ली,

प्याज की किमते जल्द ही हो सकते है कम! केन्द्रीय कृषि विभाग ने उठाए ठोस कदम, आयातित प्याज के स्टेम में नेमाटोड या मैगोट है तो इसे फ्यूमिगेशन के जरिए खत्म करनी होगी!

केन्द्रीय कृषि विभाग ने प्रत्यक्ष उपभोग के लिए प्याज आयात करने की शर्तो मे दी है महत्वपूर्ण छूट!

ऊंची बाजार कीमतों से निपटने के लिए प्याज आयात करने की शर्तों में छूट

कुछ शर्तों के साथ यह छूट केवल उपभोग के लिए इस्तेमाल की जाने  वाली प्याज के आयात पर मिलेगी

बाजार में प्याज की ऊंची कीमतों को लेकर लोगों की चिंताओं के मद्देनजर,

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने आयात की जाने वाली प्याज के लिए पादप संगरोध आदेश-2003 के तहत फ्यूफिमिगेशन और

पादपस्वच्छता (फाइटोसैनिटरी) सर्टिफिकेट की अनिवार्यता पर छूट की समय सीमा 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

यह छूट कुछ शर्तों के अधीन होगी।

 

प्याज की किमते  – आयातित प्याज के स्टेम में नेमाटोड या मैगोट है तो इसे फ्यूमिगेशन के जरिए खत्म करनी होगी!

प्याज की किमते जल्द ही हो सकते है कम!

नई व्यवस्था के तहत बिना फ्यूमिगेशन के भारतीय बंदरगाह पर पहुंचने वाली  आयातित प्याज की खेप को

आयातकों द्वारा मान्यता प्राप्त उपचार प्रदाताओं के माध्यम से फ्यूमिगेट कराया जाना होगा।

ऐसी खेप का क्वारंटीन की व्यवस्था करने वाले अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से निरीक्षण किया जाएगा और

केवल तभी जारी किया जाएगा जब उन्हें भारत के लिए निषिद्ध माने गए कीटों और पादप रोगों से मुक्त पाया जाएगा।

इसके अलावा अगर निरीक्षण के दौरान इनमें स्मट या ड्राई रोट  के लक्षण पाए गए तो ऐसी आयातित खेप के कंटेनरों को

खारिज कर वापस भेज दिया जाएगा। यदि आयातित प्याज के स्टेम या बल्ब में नेमाटोड या मैगोट का पता लगता है

तो इसे तुरंत फ्यूमिगेशन के जरिए खत्म करने की व्यवस्था करनी होगी और

इसके बाद पूरी खेप को बिना किसी अतिरिक्त निरीक्षण शुल्क के जारी कर दिया जाएगा।

छूट की नई शर्तों के तहत आयातकों से यह लिखित रूप में लिया जाएगा कि वह छूट का लाभ लेते हुए जिस प्याज का

आयात कर रहे हैं उसका इस्तेमाल केवल उपभोग के लिए किया जाएगा न कि किसी तरह के वाणिज्यिक लाभ के लिए।

इसके अलावा प्याज की ऐसी खेप के लिए पादप संगरोध आदेश- 2003 के तहत आयात की शर्तों के गैर अनुपालन की

स्थिति में चार गुना अतिरिक्त निरीक्षण शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

प्याज की किमते जल्द ही हो सकते है कम! केन्द्रीय कृषि विभाग ने उठाए ठोस कदम!, आयातित प्याज,

प्याज के स्टेम में नेमाटोड या मैगोट, फ्यूमिगेशन, कृषि और किसान कल्याण विभाग,

Social Development News, Social News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर!

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर! कृषि उद्योग निर्यात क्षेत्र मे...

भारत सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम 21-22! मिलेगा पचास रुपये प्रति ग्राम की छूट!

भारत सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम 21-22 मिलेगा पचास रुपये प्रति ग्राम की छूट!भारत सरकार की अधिसूचना अनुसार इस वर्ष की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज-IV) कोनिपटान तिथि 20 जुलाई, 2021 के साथ 12 से 16 जुलाई, 2021 के लिए खोला जाएगा।

“पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सन्मान” प्लैटफ़ार्म का उदघाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी जी!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 अगस्त 2020 को ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ के लिए प्‍लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ के लिए प्‍लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री,श्री नरेन्‍द्र मोदी 13 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अति महत्वपूर्ण योजना की शुभारंभ करेंगे ।सी बी डी टी ने हाल के वर्षों में प्रत्यक्ष करों में कई प्रमुख या बड़े कर सुधार लागू किए हैं।

Kodak to produce Hydroxychloroquine & other Generic drugs with U.S Loan of $765 Million!

World photographic revolutionary Eastman Kodak ltd. Or popularly known KODAK will become the large scale producer of generic drugs henceforth.The US government has lent the global Brand Kodak with a $765 million loan to start its new venture.Which the government of America also believes that – will produce job opportunity in the US market.