कोरोना महामारी से लड़ने पी एम केयर्स फंड में आपनी सामर्थ अनुसार दान करे- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी!

Date:

Share post:

कोरोना महामारी से लड़ने “पी एम केयर्स फंड” में आपनी सामर्थ अनुसार दान करे- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी!

Donate according to your strength in the “PM Cares Fund” to fight the Corona epidemic – Prime Minister Narendra Modi!

समाज विकास संवाद!

न्यू दिल्ली,

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपात स्थितियों में “प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष”

PM Cares Fund”  में उदारतापूर्वक दान करने की अपील!

‘कोविड-19’ की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और इसके साथ ही विश्‍व भर में करोड़ों लोगों की

स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्‍पन्‍न कर दी हैं। भारत में भी कोरोना वायरस खतरनाक ढंग से फैलता जा रहा है

और हमारे देश के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य एवं आर्थिक चुनौतियां उत्‍पन्‍न कर रहा है। इस आपातकाल के मद्देनजर सरकार को

आवश्‍यक सहयोग देने के उद्देश्‍य से उदारतापूर्वक दान करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को स्‍वेच्‍छा से अनगिनत अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।

संकट की स्थिति, चाहे प्राकृतिक हो या कोई और, में प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने और बुनियादी ढांचागत सुविधाओं

एवं क्षमताओं को हुए भारी नुकसान में कमी/नियंत्रण करने, इत्यादि के लिए त्‍वरित और सामूहिक कदम उठाना जरूरी हो जाता है।

अत: अवसंरचना और संस्थागत क्षमता के पुनर्निर्माण/विस्‍तार के साथ-साथ त्वरित आपातकालीन कदम उठाना और

सामुदाय की प्रभावकारी सुदृढ़ता के लिए क्षमता निर्माण करना आवश्‍यक है।

नई प्रौद्योगिकी और अग्रिम अनुसंधान निष्कर्षों का उपयोग भी इस तरह के ठोस कदमों का एक अविभाज्य हिस्‍सा बन जाता है।

आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पी एम केयर्स फंड) नाम से सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया!

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चिंताजनक हालात जैसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या संकट से निपटने के

प्राथमिक उद्देश्य से एक विशेष राष्ट्रीय कोष बनाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और इससे प्रभावित लोगों को

राहत प्रदान करने के लिए आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पी एम केयर्स फंड)’ के नाम से

एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है।

प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री शामिल हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने यह हमेशा माना है और इसके साथ ही अपने विभिन्‍न मिशनों में यह बात रेखांकित की है कि

किसी भी मुसीबत को कम करने के लिए सार्वजनिक भागीदारी सबसे प्रभावकारी तरीका है और यह इसका एक और अनूठा उदाहरण है।

इस कोष में छोटी-छोटी धनराशियां दान के रूप में दी जा सकेंगी।

इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग इसमें छोटी-छोटी धनराशियों का योगदान करने में सक्षम होंगे।

निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके पीएम केयर्स फंड’ में दान कर सकते हैं!

नागरिक और संगठन वेबसाइट pmindia.gov.iपर जा सकते हैं और 

निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके पीएम केयर्स फंड’ में दान कर सकते हैं:

खाते का नामपीएम केयर्स

खाता संख्या2121PM20202

आई एफ एस सी कोड: SBIN0000691

स्विफ्ट कोडSBININBB104

बैंक और शाखा का नामभारतीय स्टेट बैंकनई दिल्ली मुख्य शाखा

यू पी आई आईडीpmcares@sbi

भुगतान के निम्‍नलिखित माध्‍यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं!

भुगतान के निम्‍नलिखित माध्‍यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

१) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

२) इंटरनेट बैंकिंग

३) यू पी आई (भीम, फोन पे, अमेजन पे, गूगल पे, पे टी एम, मोबिकविक, इत्‍यादि)

४) आर टी जी एस / एन ई एफ टी

इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।

#समाज_का_विकास, #समाज_विकास, #समाज_विकास_संवाद, #पीएम_केयर्स_फंड ,

#प्रधानमंत्री_नागरिक_सहायता_और_राहत_कोष, #प्रधान_मंत्री_नरेन्द्र_मोदी,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadgets, science-technology, Amazing Amazon News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं। 

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है!

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है अर्थात 130.8 अरब डॉलर है!श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन सहित भारतीय प्रतिबेशी देशो पर आई भरी आर्थिक संकट को देखते हुएदेश के बिभिन्न राजनैतिक महल से दर्शाया गया अस्थिरता को समाप्त करते हुए केंद्र सरकार ने कहा है की,चिंता की कोई भी आवश्यकता नहीं कियुनकी भारतीय अर्थनीति की बुनियाद बेहद मजबूत है,

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर!

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर! कृषि उद्योग निर्यात क्षेत्र मे...