गुमस्ता लाइसेंस नहीं लगेगा, महाराष्ट्र मैं छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत-सरकार का बड़ा फैसला।

Date:

Share post:

गुमस्ता लाइसेंस नहीं लगेगा, महाराष्ट्र मैं छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत-सरकार का बड़ा फैसला !

Gumasta license will not be applicable, a big relief for small traders in Maharashtra – The government’s big decision!

समाज विकास संवाद
मुंबई ,

गुमस्ता लाइसेंस नहीं लगेगा, महाराष्ट्र मैं छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत-सरकार का बड़ा फैसला।

राज्य सरकार छोटे व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा व् प्रोत्साहन देने के लिए

गुमास्ता लाइसेंस अर्थात शॉप एस्टाब्लिश्मेंट लाइसेंस  की जरूरत अनावश्यक करने का निर्णय लिया है!

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राज के पुरोहित के प्रयासों से वर्षों से चलने वाली इस मांग को

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने पिछले मंगलवार कैबिनेट बैठक के दरमियाँ मान्यता दे दिया है;

इस निर्णय के अनुसार अब छोटे छोटे उद्योगों को गुमास्ता लाइसेंस के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं परेगी !

सरकार द्वारा लिया गया इस जनमुखी फैसले से अब महाराष्ट्र में किसी भी उद्योजक अथवा व्यापारी को;

जिनके पास  १० कर्मचारी  अथवा उससे कम कर्मचारी वाले दुकान, छोटे व्यवसाय,

कुटीर उद्योग जैसे छोटे उद्योग को गुमास्ता लाइसेंस के दायरा से बाहर लाया गया !

 

महाराष्ट्र के 35 लाख छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से फ़ायदा। 

राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण एवं जनमुखी फैसले के बाद महाराष्ट्र के लगभग 35 लाख छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से फ़ायदा होगा !

इसीके साथ साथ इस निर्णय से नगर पालिका अधिकारी द्वारा व्यापारियों को किया जाने वाला परेस्सानी एवं

इस लाइसेंस ज़ारी करने के माध्यम से होने वाल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा !

कामगार मंत्री संभाजीराव निलंगेकर पाटील विधानसभा के दोनों सदन में इस महत्वपूर्ण निर्णय के सपक्ष में निवेदन पेश किये थे ;

जिसे दोनों सदन ने एकमत से पारित किया !

संभाजी निलंगेकर पाटील एवं श्री राज पुरोहित द्वारा राज्य मंत्री मंडल की इस निर्णय का स्वागत किया गया ;

कामगार मंत्री ने यह बताया कि अब छोटे छोटे व्यापारियों को शॉप एस्टाब्लिश्मेंट लाइसेंस अथवा गुमास्ता लाइसेंस

लेने के बदले में केवल मात्र उन सम्बंधित बिभाग को लिखित निवेदन मात्र देना परेगा !

गुमस्ता_लाइसेंस नहीं लगेगा, महाराष्ट्र मैं छोटे व्यापारि, गुमस्ता लाइसेंस सरकार का बड़ा फैसला,

#समाज_विकास_संवाद, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं।