बदल जाएगी मुंबई की बीडीडी चाल की सूरत !

Date:

Share post:

बदल जाएगी मुंबई की बीडीडी चाल की सूरत!

समाज विकास संवाद!
मुंबई ,

बदल जाएगी मुंबई की बीडीडी चाल की सूरत ! मिल मजदूरों सहित मजदूरों की कर्मभूमि माने जाने वाली

95 साल पुरानी ब्रिटिशकालीन बीडीडी चाल अब इतिहास के पन्‍नों में कैद हो जाएगी।

मुंबई की डिलाइल रोड, वर्ली, नायगांव और शिवडी में बनी 207 बीडीडी चालों में अभी डिलाइल रोड, वर्ली और

नायगांव में स्थित 194 चालों का पुनर्विकास परियोजना का भूमिपूजन 22 अप्रैल को महाराष्‍ट्र के

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने किया। पुरानी इमारतों के पुनर्विकास की यह देश में पहली परियोजना है।

लंबे समय से बीडीडी चाल के पुनर्विकास का मसला लटका पड़ा हुआ था।

महाराष्‍ट्र विधानमंडल के हर अधिवेशन में बीडीडी चाल को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे,

लेकिन समस्‍या का हल नहीं होता था। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इस मामले में

पहल करते हुए पुनर्विकास को लेकर एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक लेकर रिपोर्ट पेश करने का

आदेश दिया था।

म्‍हाडा को इस पुनर्विकास परियोजना की नोडल एजेंसी नियुक्‍त किया गया है।

बीडीडी चाल में रहने वाले लोग 160 वर्ग फुट की खोली में रहते थे।

पुनर्विकास के बाद अब उन्‍हें 500 वर्गफुट का घर मिलेगा।

 

बदल जाएगी मुंबई की बीडीडी चाल !

योजना के तहत पहले चरण में एनएम जोशी मार्ग और नायगांव स्थित बीडीडी चाल का पुनर्विकास!

पुनर्विकास योजना के तहत पहले चरण में एनएम जोशी मार्ग और नायगांव स्थित बीडीडी चाल

का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके बाद वर्ली और शिवडी में बनी बीबीडी चाल के

पुनर्विकास का काम हाथ में लिया जाएगा। बीडीडी चाल में कुल १५,५९३ किराएदार हैं।

चाल के पुनर्विकास पर तकरीबन १५,९०० करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।

चालों की जगह पर २२ मंजिला से लेकर ६७ मंजिला इमारत बनाने की योजना है।

बांबे विकास मंडल (बीडीडी) के तहत वर्ली, एनएम जोशी मार्ग, नायगांव और शिवडी इलाकों

की कुल ९३ एकड़ जगह पर २०७ इमारतों का निर्माण किया गया था। इन इमारतों का

निर्माण वर्ष १९२१ से लेकर १९२५ के दरम्यान किया गया था। इन इमारतों को बने ९० साल हो

गए हैं और इनकी हालत जर्जर हो गई थी, ऐसे में बीडीडी चाल के पुनर्विकास की लंबे समय से

मांग की जा रही थी।

बदल जाएगी मुंबई की, बी डी डी चाल की सूरत, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,

Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,

Society News, News of Development, Development News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवनियुक्त महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को दी है बधाई!  शपथ लेने वाले महाराष्ट्र मंत्रियो की विस्तृत जानकारी!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र की सभी नवनियुक्त मंत्रियो को शपथ ग्रहण पर दी है बधाई!प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नव गठित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी माननीयों मंत्री गनों  को ट्विटर सन्देश के माध्यम से बधाई दी है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मराठी एवं अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी ट्वीट में कहा;