‘रामटेक’ को कर चुका हूं राम-राम – पूर्व राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से

Date:

Share post:

‘रामटेक’ को कर चुका हूं राम-राम – पूर्व राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से!

I Have Said Good Bye to ‘Ramtek’ – former revenue minister Eknath Khadse!

समाज विकास संवाद!

मुंबई।

‘रामटेक’ को कर चुका हूं राम-राम – पूर्व राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से!

महाराष्‍ट्र के पूर्व राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से ने इन खबरों का पूरी तरह खंडन किया है,

जिसमें कहा गया है कि मंत्री पद से इस्‍तीफे के छह महीने बाद भी उन्‍होंने

सरकारी बंगला ‘रामटेक’ नहीं छोड़ा है।

पूर्व मंत्री का कहना है कि उन्‍होंने 19 सितंबर 2016 को ही बंगला खाली कर दिया था।

खड़से का कहना है कि मई माह से उनके खिलाफ बिना किसी सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं।

पार्टी की प्रतिष्‍ठा को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया और

जांच में सहयोग दिया।

उन्‍होंने कहा कि मैंने 19 सितंबर 2016 को रामटेक बंगला खाली कर दिया था,

लेकिन मुझ पर बिना सबूत आरोप लगाने की सीरिज बंद नहीं हो रही है।

रामटेक बंगला खाली किए तीन माह का समय बीत चुका है तथा बंगला

खाली करने के सभी दस्‍तावेज संबंधित विभाग में 16 सितंबर को जमा करा दिए गए थे।

इसके बावजूद एक बार पुन: बिना सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्‍होंने प्रचार माध्‍यमों से कहा कि वे बिना किसी आधार के कोई भी खबर प्रकाशित न करें।

#रामटेक को कर चुका हूं #राम-राम – पूर्व #राजस्‍वमंत्री #एकनाथ-खड़से !

 

‘रामटेक’ को कर चुका हूं राम-राम ! एकनाथ खड़से को मंत्री पद से इस्‍तीफा दिए छह माह का समय बीत चुका!

Six months have passed since Eknath Khadse resigned as minister

इसके पहले आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग से

मिली जानकारी के आधार पर दावा किया था; कि पूर्व राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से को

मंत्री पद से इस्‍तीफा दिए छह माह का समय बीत चुका है!

लेकिन उन्‍होंने अभी तक सरकारी बंगला ‘रामटेक’ नहीं छोड़ा है। मंत्री पद जाने के बाद

हर महीने किराए का प्रावधान है। इस तरह खड़से पर किराए की बकाया रकम 15.50 लाख

रुपए जा पहुंची है। महाराष्‍ट्र की राजनीति में ‘रामटेक’ का खासा महत्‍व है।

यह बंगला कैबिनेट में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री को दिया जाता है।

खड़से से पहले इसमें छगन भुजबल, विलासराव देशमुख और गोपीनाथ मुंडे भी रह चुके हैं।

Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,

Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,

Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,

Society News, News of Development, Development News, समाज विकास संवाद,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...