प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल मीडिया से ले सकते है सन्यास!

Date:

Share post:

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल मीडिया से ले सकते है सन्यास!

Prime Minister Narendra Modi can take retirement from social media!

समाज विकास संवाद!
मुंबई,

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल मीडिया से ले सकते है सन्यास, मोदी जी सोशल मीडिया के सबसे बड़े नायक,

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अचानक आपने ट्विटर अकाउंट @narendramodi के जरिये

भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में बसे हुए उनके करोरो चाहने वाले गुनमुग्धो को एक ह्रदय स्पर्शी अनोखा सन्देश दिया!

मोदी जी द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया इस सन्देश का अनुबाद इस प्रकार है :-

 

मोदी जी के इस ट्विट के बाद से ही प्रमुख मीडिया एवं सोशल मीडिया में जोरदार हालचाल मच गया। 

“आगामी रविवार, सोचता हूँ, मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट जो ट्विटर, फेस बुक, इन्स्टाग्राम व् यू-ट्यूव को बंध कर दू!

आप सभी को जानकारी दूंगा!”

मोदी जी के इस ट्विट के बाद से ही प्रमुख मीडिया एवं सोशल मीडिया में जोरदार हालचाल मच गया!

करोरो उनके चाहने वाले मोदी जी को इस निर्णय को वापस लेने के लिय कहे रहे है!

ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी जी के करिव ६ करोर फोलोवेर्स है, वही फेसबुक, इन्स्टा ग्राम व् यू-ट्यूव मिलाकर

उनके कुल चाहनेवाले की संख्या लगभग १५ करोर है!

 

मोदी जी सोशल मीडिया के सबसे बड़े नायक बने हुए थे!

जब से भारत म सोशल मीडिया ने आपना पैर जमाया, तब से ही मोदी जी सोशल मीडिया के सबसे बड़े नायक बने हुए थे !

भारतीय राजनीति को उनकी इस सोशल मीडिया की उपस्थिति व् जनप्रियता ने एक नया मोड़ दे चूका है !

भारत की सभी दिग्गज नेता आपने आपने सोशल मीडिया की जनप्रियता के लिए मोदी जी को ही अनुसरण एवं अनुकरण करते रहे !

इसीलिए , आज जबनरेन्द्र मोदी जी ये ट्विट आया ,

उसके युरांत बाद ही कांग्रेस के राहुल गाँधी ने मोदी जी को ट्विटर ना छोड़ने के लिए अनुरोध भी कर दिया!

आब देखना होगा की आनेवाले रविवार के दिन मोदी जी क्या निर्णय लेते है !

क्या प्रधान मंत्री मोदी जी आपने करोरो चाहने वाले को अनुरोध मानकर आपने सोशल मीडिया की सभी खाताये जारी राखते है ,

अथवा सोशल मीडिया से सम्पूर्ण रूप से संन्यास लेते  है!

Gadgets, science-technology, Global Samvad, Amazing Amazon News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

#समाज_का_विकास, #समाज_विकास_संवाद, #नरेन्द्र_मोदी, #ModiQuitingSocialMedia 

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...