भुवनेश्‍वर-वाराणसी सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ – आर सी एस-उड़ान योजना अन्‍तर्गत!

Date:

Share post:

भुवनेश्‍वर-वाराणसी सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ!

आर सी एस-उड़ान योजना के अन्‍तर्गत 250वें मार्ग पर सीधी विमान परीसेवा की शुरूआत!

Bhubaneswar-Varanasi direct daily airline started!
Under the RCS-UDAN scheme, the direct flight test service started on the 250th route!

समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,

भुवनेश्‍वर-वाराणसी सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ – आर सी एस-उड़ान योजना अन्‍तर्गत!

आज के दौर में भारत में क्षेत्रीय विमान सेवा क्‍नेक्टिविटी में एक छलांग और लगाते हुए आज ; एयर इंडिया की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली

विमान सेवा कम्‍पनी एलायंस एयर ने भारत सरकार की आर सी ए – उड़ान (क्षेत्रीय क्‍नेक्टिविटी योजना-उड़े देश का आम नागरिक)

योजना के अन्‍तर्गत भुवनेश्‍वर से वाराणसी के लिए सीधी दैनिक विमान सेवा प्रारंभ की।

उड़ान योजना के अन्‍तर्गत पहली उड़ान को माननीय प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल, 2017 को झंडी दिखाई थी।

भुवनेश्‍वर-वाराणसी मार्ग पर विमान सेवा को प्रांरभ करना नागर विमानन मंत्रालय की शानदार उपलब्धि है;

और आरसीएस-उड़ान योजना के तहत यह 250वें मार्ग के परिचालन का प्रारंभ है।

 

 

उड़ान-3 बोली प्रक्रिया में भुवनेश्‍वर-वाराणसी मार्ग एलायंस एयर को दिया गया!

हाल में 27 जनवरी 2020 को एलायंस एयर ने आर सी एस – उड़ान के अन्‍तर्गत कोलकाता – झरसूगुड़ा के लिए

सीधी दैनिक विमान सेवा की शुरूआत की थी। उड़ान-3 बोली प्रक्रिया में भुवनेश्‍वर-वाराणसी मार्ग एलायंस एयर को दिया गया।

एलायंस एयर विमान सेवा द्वारा आरसीएस-उड़ान योजना के तहत 58वें मार्ग पर सेवा दी जा रही है।

गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्‍या में मंदिरों और पवित्र घाटों के होने के कारण पूरे देश से लोग वाराणसी आते हैं।

बौद्ध पर्यटन सर्किट होने के कारण यह मार्ग पर्यटन उद्योग को प्रोत्‍साहित करेगा, क्‍योंकि पर्यटन वाराणसी का दूसरा सबसे

महत्‍वपूर्ण उद्योग है। वाराणसी विभिन्‍न कारणों से देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है।

धार्मिक और पर्यटन केन्‍द्र होने के अ‍तिरिक्‍त वाराणसी में भारत के प्रसिद्ध विश्‍वविद्यालयों में से एक

बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) है।

 

 

एलायंस एयर भुवनेश्‍वर – वाराणसी मार्ग पर सीधी दैनिक विमान सेवा संचालित करेगी।

एलायंस एयर भुवनेश्‍वर-वाराणसी मार्ग पर सीधी दैनिक विमान सेवा संचालित करेगी।

इसके लिए विमान सेवा कम्‍पनी 70 सीटों वाला ए टी आर 70 600 विमान तैनात करेगी। सीधी उड़ान से तीर्थयात्रियों,

पर्यटकों, वि़द्यार्थियों, व्‍यावसायियों तथा कारोबारियों को लाभ मिलेगा।  उड़ान की समयसारिणी इस प्रकार है।

 

एलायंस एयर भुवनेश्‍वर – वाराणसी मार्ग की समय सारणी!

उड़ानप्रस्‍तानसमयआगतनसमय
9I 747भुवनेश्‍वर1215वाराणसी1405
9I 748वाराणसी1430भुवनेश्‍वर1620

#समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर, आज का समाचार, आज के समाचार,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!

Leave a Reply

Related articles

Indian Blue Flag Beaches gets Two New Pristine Beach Entry from LakshwaDweep.

Indian Blue Flag Beaches gets Two New Pristine Beach Entry from LakshwaDweep.Minicoy Thundi Beach and Kadmat Beach in Lakshadweep enter the coveted list of Blue Flag Beaches of the World.With These two latest entry India now has 12 Blue Flag beaches.

ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत आरपीएफ द्वारा जून 2022 में 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद!

ऑपरेशन "नार्कोस" के तहत आरपीएफ द्वारा जून 2022 में 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद, ऑपरेशन "नार्कोस"! - अब तक १६५ ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार हुए! यह कारवाई आगे और पुरजोर तरीके से जारी रहेगा!भारत की रेलवे परिसर में सुरक्षा सम्बंधित कानून लागू करने वाली एजेंसी में से एक है रेलवे सुरक्षा बल!देश की अन्य सुरक्षा एजेंसी के प्रतिस्पर्धा में रेलवे सुरक्षा बल ने हाल के दिनों में प्रमुखता हासिल की है।

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) अर्थात, वाहन सुरक्षा रेटिंग प्रणाली (भारत एन सी ए पी) की शुरुआत अप्रैल 2023 से!

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) अर्थात, वाहन सुरक्षा रेटिंग प्रणाली (भारत एन सी ए पी) की शुरुआत अप्रैल 2023 से, भारत NCAP की उद्देश सरक दुर्घटनाओ से यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना!वाहन सुरक्षा रेटिंग प्रणाली शुरू करने के लिए इसकी घोषणा के चार महीने बाद,सरकार ने क्रैश परीक्षणों के आधार पर देश की अपनी वाहन सुरक्षा रेटिंग प्रणाली शुरू करने का पहलाऔपचारिक कदम उठाया है। 

मुंबई लोकल रेल यात्रा की सुविधा सबको मिले- कुछ शर्तो के साथ! – अर्जुन गुप्ता।

मुंबई लोकल रेल यात्रा की सुविधा सबको मिले - कुछ शर्तो के साथ! - अर्जुन गुप्ता। समाज विकास संवाद! मुंबई, मुंबई...