भाजपा अनलिमिटेड नहीं लिमिटेड पार्टी , भाजपा में वैकेंसी फुल : देवेंद्र फडऩवीस!

Date:

Share post:

भाजपा अनलिमिटेड नहीं लिमिटेड पार्टी , भाजपा में वैकेंसी फुल : देवेंद्र फडऩवीस  

BJP not unlimited, limited vacancy in BJP: Devendra Fadnavis

समाज विकास संवाद,
मुंबई।

भाजपा अनलिमिटेड नहीं लिमिटेड पार्टी, भाजपा में वैकेंसी फुल : देवेंद्र फडऩवीस, विकास कार्यों का ब्यौरा, विकासशील देश की अर्थव्यवस्था, केंद्र के माध्यम !

राज्य की पिछली कांग्रेस-राकांपा की आघाडी सरकार ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ 15 साल गुमराह किया,

लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव के सत्ता परिवर्तन के बाद महायुति की सरकार ने पिछले पांच साल में राज्य में बड़ा बदलाव किया है।

महाजनादेश यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को वर्धा जिले में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात राज्य के देवेंद्र फडऩवीस ने कही।

सी एम ने कहा कि महाराष्ट्र विकास के पथ पर है। राज्य में लोगों को  सस्ती बिजली, समृद्धि महामार्ग,

जलयुक्त शिवार, मूलभूत सुख -सुविधा, उद्योग, बड़े पैमाने पर रोजगार जैसे सरकार के अनेक कामों के कारण यात्रा को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है।

लोगों का उत्साह और स्वत:स्फूर्त प्रतिसाद यह हमें मिली हुई स्वीकार्यता है।

सीएम फडऩवीस ने कहा कि हमारा यह दावा नहीं है कि राज्य की समस्याएं पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं,

लेकिन राज्य की कई प्रमुख समस्याएं को हमने जड़ से खत्म करने का काम किया है ।

 

केंद्र के माध्यम से 89 परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपए राज्य को मिला!

आगामी पांच साल में महाराष्ट्र सूखे की समस्या से मुक्त हो जाएगा।

इसके तहत हम बाहर से बहकर राज्य में आने वाली 100 टीएमसी पानी को बचाएंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सहायता से-

केंद्र के माध्यम से 89 परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपए राज्य को मिला है।

राज्य प्रगति की तरफ बढ़ रहा है।

विपक्ष पर तंज कसते हुए फडऩवीस ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमने निरंतर संघर्ष किया।

अब सत्ता में रहते हुए लोगों  से संवाद साधने पर जोर दे रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस- राकांपा की आघाड़ी सरकार के समय वे जनता के प्रति उत्त्तरदायित्व को भूल चुके थे।

इसलिए जनता ने उन्हें उनकी जगह बैठा दिया है।

दूसरे पार्टी से भाजपा में प्रवेश करने वाले इच्छुक नेता और कार्यकर्ताओं को लेकर फडऩवीस ने कहा कि;

भाजपा लिमिटेड पार्टी है न की अनलिमिटेड पार्टी। इस पार्टी में शामिल होने वालों की लाइन है।

 

अनलिमिटेड नहीं लिमिटेड ! सरकार द्वारा किए गए पांच साल में विकास कार्यों का ब्यौरा!

लेकिन उन्हीं लोगों  भाजपा में लिया जाएगा जो योग्य और जिनका जनाधार है।

कांग्रेस और राकांपा का बिना नाम लिए उन पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कुछ ऐसी पार्टियां है;

जो अपने नेताओ और कार्यकर्ताओं  को पार्टी छोड़कर न जाने के लिए प्रतिज्ञा दिलाने का कार्यक्रम रख रही है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अमरावती जिले के गुरु कुंज से देवेंद्र फडऩवीस के नेतृत्व में

भाजपा की महाजनादेश यात्रा शुक्रवार को वर्धा पहुंची,

जहां बड़ी संख्या में उपस्थित जनता का सीएम ने रथ पर खड़े होकर आशीर्वाद लिया और;

सरकार द्वारा किए गए पांच साल में विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। यात्रा के दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले,

यात्रा प्रमुख और प्रदेश महासचिव सुजीत सिंह ठाकुर सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

भाजपा में वैकेंसी फुल : मुख्यमंत्री!

देवेंद्र फडऩवीस ने कहा कि पिछले पांच साल पहले जनार्दन रूपी जनता ने जो मुझे जवाबदारी दी थी,

उसका हिसाब देने आया हूं। मुख्यमंत्री फडऩवीस के नेतृत्व में भाजपा की महा जनादेश यात्रा का शुभारंभ-

गुरुवार को राष्ट्रसंत तुकडो महराज की कर्म भूमि अमरावती जिले स्थित गुरुकुंज मोझरी से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों किया गया।

जिसमें उपस्थित मुख्यमंत्री फडऩवीस ने पिछली आघाडी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि-

राज्य में जो पिछले 15 सालों में नहीं हुआ वो हमने सिर्फ  पांच वर्षों में कर दिखाया है।

दूसरे पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सीएम फडऩवीस ने कहा कि-

भाजपा किसी के पीछे घूमने वाली पार्टी नहीं है।

भाजपा में योग्य लोगों के लिए जगह है, अयोग्य लोगों के लिए प्रवेश बंद है।

अपने सरकार द्वारा किए गए पिछले पांच साल के विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि-

कई सालों से सूखे से जूझते विदर्भ को हमारी पीढ़ी ने सूखा देखा है, लेकिन नई पीढ़ी सूखा कभी नहीं देखेगी।

 

जनता हमारी मालिक है और हम उसके सेवक है!

सीएम फडऩवीस ने कहा कि जनता हमारी मालिक है और हम उसके सेवक है और;

मालिक ने मुझे पांच साल पहले जो काम दिया था उसे हमने लगभग पूरा कर दिया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेते हुए सीएम फडऩवीस ने कहा कि इस बार भी जनता मुझे पूरा आशीर्वाद देगी और;

राज्य में फिर से हमारी ही सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि-

2014 में केंद्र में मोदी सरकार ने पिछले पांच साल राज्य सहित पूरे देश में बढिय़ा विकास किया है।

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले महाराष्ट्र में जब कोई आपदा आती थी तब यहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री को;

जाकर मदद के लिए दिल्ली गुहार लगाना पड़ता था। लेकिन आज राज्य के केंद्र सरकार भरपूर मदद करती है।

 

हमारी स्पर्धा देश के किसी राज्य से नहीं, बल्कि किसी विकासशील देश की अर्थव्यवस्था से!

उन्होंने कहा कि राज्य को सुखा मुक्त बनाने तक हम शांति से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों,

युवाओं, महिलाओं के उत्थान के लिए हर कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली सरकार जब हमारी बनेगी,

तो हमारी स्पर्धा देश के किसी राज्य से नहीं, बल्कि किसी विकासशील देश की अर्थव्यवस्था से होगी।

गौरतलब है कि महाजनादेश यात्रा के शुरुआत में ही उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा दो चरण में चलेगी ।

इसमें पहला चरण एक अगस्त से नौ अगस्त, जबकि दूसरे चरण में यात्रा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।

करीब 25दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में राज्य सरकार द्वारा किए गए पांच वर्षों के कामों को सीएम जनता को बताएंगे।

करीब  32 जिले के 152 विधानसभा क्षत्रों से यह यात्रा गुजरेगी। इस दौरान 4232 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और;

250से अधिक स्वागत सभा 100से अधिक  जनसभाएं होंगी साथ ही  20 पत्रकार सम्मेलन सीएम फडऩवीस करेंगे।

इस दौरान सीएम ने राष्ट्रसंत तुकडो महाराज की समाधि स्थल को तीर्थस्थल घोषित किया और;

उसके विकास के लिए 250करोड़ रुपए घोषित किया।

#महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, #समाज_विकास_संवाद, केंद्र के माध्यम , अनलिमिटेड नहीं लिमिटेड, 

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...