उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में होगी हमारी अभूतपूर्व जीत ! मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस!

Date:

Share post:

उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में होगी हमारी अभूतपूर्व जीत ! मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस!

We will have an unprecedented victory in the Maharashtra assembly elections: Chief Minister Devendra Fadnavis!

अरविन्द यादव,
समाज विकास संवाद,
मुंबई।

उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में होगी हमारी अभूतपूर्व जीत ! मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस!

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और;

भाजपा अध्यक्ष तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में युवाओं को सही राह पर लाने और उन्हें बेरोजगारी से दूर करने का प्रयास शुरू है।

मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले पांच वर्षों में धारा 370 जम्मू कश्मीर से जरूर हटेगी और वहां पूर्ण तरीके से तिरंगा लहराएगा।

जनसंघ के संस्थापक दिवंगत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को बांद्रा स्थित रंग शारदा सभागृह में सदस्यता अभियान का शुभारंभ सीएम फडऩवीस ने किया।

इसके बाद वहां बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि-

स्वतंत्रता के बाद जम्मू-कश्मीर में अलग कानून था।

यहां के सीएम को प्रधानमंत्री और राज्यपाल को राष्ट्रपति का दर्जा था।

साथ ही कश्मीर में जाने के लिए वहां की सरकार से परमिशन लेनी पड़ती थी।

जिसके खिलाफ मुखर्जी ने मोर्चा खोलते हुए बिना परमिशन के जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो गए और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया,

बाद में उनकी रहस्मय मौत हो गई। इसके बाद पूरे देश में आंदोलन सा छिड़ गया।

इसको देखते हुए देश की तत्कालीन सरकार को जम्मू-कश्मीर के कानून में बदलाव करना पड़ा।

मुखर्जी के बलिदान के बाद जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बन पाया था।

 

उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण! लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कार्यों की प्रशंसा करते हुए-

मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक दल बन चुकी है।

पार्टी के साथ-साथ देश को विश्व का सर्वोत्तम देश बनाने के लिए शुक्रवार को पेश हुए आम बजट में 2025 तक देश की अर्थ व्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर्स करने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही विकास को अंतिम व्यक्तितक पहुंचाने के लिए इस बजट में व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है,

उसी तरह आगामी अक्टूबर महीने में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी  को  जीत मिलेगी।

उन्होंने  कहा कि  लोकसभा चुनाव में राज्य में कुल साढ़े पांच करोड़ मतदाताओ ने मत किया।

इसमे से 50 फीसदी यानी ढाई करोड़ मतदाता भाजपा के साथ जोडऩे का लक्ष्य हमने रखा है।

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीएम फडऩवीस ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे राज्य में एक करोड़ घरों और ढाई करोड़ मतदाताओं को भाजपा के साथ जोडऩा है।

बाकी के बचे ढाई करोड़ मतदाता भाजपा के मित्र पक्ष के साथ जुड़ेंगे ।

सीएम ने कहा कि पिछली बार सदस्यता अभियान में राज्य में एक करोड़ और मुंबई में 25 लाख सदस्य बनाए गए थे ,

लेकिन इस बार सिर्फ मुंबई में वेरिफाई किए हुए 30 लाख सदस्य भाजपा के बनाने  का लक्ष्य होना चाहिए ।

 

उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण ! 2025 तक महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति होगी 1 ट्रिलियन डॉलर्स!

2025 तक महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति होगी 1 ट्रिलियन डॉलर्स :

सी एम फडऩवीस ने कहा कि जिस प्रकार 2025 तक देश की अर्थ व्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर्स होगी,

उसी प्रकार महाराष्ट्र की  आर्थिक स्थिति 1 ट्रिलियन डॉलर्स हो जाएगी ।

मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि मुंबई सहित पूरे राज्य का विकास तेजी से हो रहा है।

इसी के अंतर्गत मुंबई के बहुचर्चित धारावी प्रोजेक्ट का कई वर्षों बाद समाधान हो गया है,

क्योंकि धारावी के  पुनर्विकास  को हरी झंडी मिल गई है।

उन्होंने  कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल के निर्देशानुसार रेलवे विभाग ने धारावी प्रोजेक्ट के;

पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार से 800 करोड़ लेकर 45 एकड़ जमीन देने का निर्णय  लिया है ।

सीएम फडऩवीस ने कहा कि 1 लाख 10 हजार करोड़ लागत से मुंबई में मेट्रो का काम तेजी से शुरू है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए सीएम फडऩवीस ने कहा कि ये सरकार अंतिम व्यक्तितक पहुंचने के लिए काम कर रही है।

 

उत्कृष्ट समाज कार्य के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में होगी हमारी अभूतपूर्व जीत ! मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस!

यह सरकार ग्रामीण, गरीब और सामान्य जनता की सरकार है।

सदस्यता अभियान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा कि-

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है।

जिसके बाद उन्होने कार्यकर्ताओं से अभियान के तहत स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल बचाओं अभियान से जुडऩे का आवाहन किया है।

शुक्रवार को पेश हुए आम बजट की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि इस बजट में 100 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इन्फ्रा के लिए दिया गया है।

जिससे देश में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा ।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए प्रण कर लिया है।

गांव-गरीब के विकास को बल देने के लिए सरकार कटिबद्ध है।

इस अवसर पर दो लोगों को पार्टी का सदस्य बनाकर सीएम फडऩवीस ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।

रंग शारदा सभागृह में आयोजित  सदस्यता अभियान को संगठन पर्व का नाम दिया गया है।

जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार  अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय  मंत्री सुरेश प्रभु,

शिक्षा  मंत्री और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, नगर विकास राज्य मंत्री योगेश सागर,

महिला बाल विकास राज्य मंत्री विद्या ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता, सांसद मनोज कोटक,

विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा, पराग आलवणी, अमित साटम, अतुल भातलकर सभी जिला अध्यक्ष,

नगरसेवक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

समाज कार्य के कारण! धारा 370 की होगी समीक्षा :नकवी !

धारा 370 की होगी समीक्षा : नकवी :

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और;

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में  कारगिल सहित जम्मू की दो सीटों पर लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरा गया है ।

कश्मीर में धारा 370 की समीक्षा जरूर यह सरकार करेगी ।

एक वक्तथा जब भाजपा को देश की कई राजनीतिक पार्टियां अछूत मानती थी,  जो आज खुद अछूत हो गई है ।

देश की आधे से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां आज भाजपा के साथ है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली बार से अधिक इस बार सदस्य बनेंगे और;

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी ।

अपने भाषण में मुंबई भाजपा अध्यक्ष और शालेय शिक्षण मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि भाजपा को मुंबई से सदस्य बनाने की जितनी अपेक्षा है,

उसका दुगुना पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्य बनाकर देंगे ।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी ने छह गुना छलांग लगाई!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी ने छह गुना छलांग लगाई है ।

मिस कॉल मारकर सदस्य बनाने का जो सिलसिला शुरू किया गया, उससे विपक्षी घबराए हुए है ।

बिना नाम लिए मनसे पर तंज कसते हुए शेलार ने कहा कि;

भाजपा की नकल मारकर मिस कॉल से अपने पार्टी की सदस्यता अभियान शुरू करने वाले राज्य के एक प्रतिष्ठित नेता की पार्टी महाराष्ट्र से सिमट कर शिवाजी पार्क तक रह गई ।

भाजपा की केंद्रीय टीम ने हर राज्य को सदस्य बनाने का टारगेट दिया है, जिसे हमें पूरा करना है।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भाजपा के स्थापना के वक्तकिसी ने यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश का हर व्यक्तिभाजपा का सदस्य बनना चाहेगा ।

भाजपा के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा को एक नई दिशा दिया है।

जिसके कारण देश का प्रत्येक घर और व्यक्तिभाजपा के साथ जुडऩा चाहता है।

देश को चलाने के लिए टैक्स नहीं, बल्कि ईमानदारी और नीति की जरूरत होती  है ।

#राजनीति, #महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, महाराष्ट्र_विधानसभा_चुनाव, मुख्यमंत्री, देवेन्द्र_फडऩवीस,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Amazon Prime News, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

 

3 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...