कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री

Date:

Share post:

कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

कैसा मौसम आनेवाला है? अब पता चल जाएगा! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री!

महाराष्‍ट्र के किसानों को अब मौसम की जानकारी पाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।

सरकार हर गांव तक डिजिटल किऑक्‍स बोर्ड के माध्‍यम से मौसम की जानकारी पहुंचाएगी।

साथ ही 50 लाख किसानों तक एस एम एस के माध्‍यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने रविवार को नागपुर के नजदीक डोंगरगांव में

राज्‍य सरकार की महत्‍वाकांक्षी ”महावेध” परियोजना के तहत ऑटोमैटिक मौसम केंद्र

के उद्घाटन अवसर पर यह बात कहीं।

पता चल जाएगा ”क्‍या मौसम है?’

सीएम ने कहा कि मौसम का सही पूर्वानुमान नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान होता है।

इस नुकसान से बचाने के लिए राज्‍य में पहला स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाया गया है।

महत्‍वाकांक्षी योजना ”महावेध” के तहत हर गांव के किसानों तक डिजिटल किऑक्‍स बोर्ड

के माध्‍यम से मौसम की जानकारी पहुंचाई जाएगी। राज्‍य सरकार सभी राजस्‍व मंडलों में

2065 स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाएगी। पहले महीने एक हजार केंद्र बनाए जाएंगे।

इन मौसम केंद्रों से 12 बाय 12 किलोमीटर के क्षेत्र में मौसम की अचूक जानकारी

हर दस मिनट में उपलब्‍ध होगी।

 

कैसा मौसम आनेवाला है? स्‍कायमेट सर्विसेस कंपनी के माध्‍यम से स्‍वयंचलित मौसम केंद्र!

कृषि विभाग ने सार्वजनिक और निजी भागीदारी के तहत स्‍कायमेट सर्विसेस कंपनी के

माध्‍यम से स्‍वयंचलित मौसम केंद्र बनाए जाएंगे, इससे गांवों में कितनी बारिश होगी,

बारिश कैसी होगी तथा कौन सी फसल अच्‍छी होगी सहित मौसम बदलने की

सटीक जानकारी गांवों में उपलब्‍ध होगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 50 लाख किसानों तक

एसएमएस के माध्‍यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी तथा डिजिटल बोर्ड के माध्‍यम से भी

जानकारी दी जाएगी।

फणनवीस ने कहा कि काटोल में 130 एकड़ जगह में संतरा और अनार की प्रक्रिया उद्योग

शुरू किया जाएगा। सरकार की प्रभावी और परिणामकारक नीतियों की वजह से

यह योजना पश्चिम बंगाल की बजाय काटोल में शुरू होगी।

कैसा मौसम आनेवाला है? महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, 

Yuva-Vikas-samvad, Social-development, yoga-shastra, health, new-India-today,

Maharashtra-vikas-samvad, Goa-vikas-samvad, Mumbai-vikas-samvad, 

Samaj Vikas SamvadSamaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, 

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!