नोटबंदी- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर भ्रष्टाचार की साथ देने का प्रहार !

Date:

Share post:

नोटबंदी- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर भ्रष्टाचार की साथ देने का प्रहार !

Demonetization – Prime Minister Narendra Modi’s attack on Opposition for supporting corruption!

समाज विकास संवाद!

न्यू दिल्ली ,

नोटबंदीप्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर भ्रष्टाचार की साथ देने का प्रहार !

एक हजार और पांच सौ रुपए के नोट का चलन बंद करने के मसले पर विपक्ष को

घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सरकार ने नोटबंदी को

लेकर पूरी तैयारी नहीं की,

लेकिन मुद्दा ये नहीं है, मुद्दा यह है कि ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है कि

सरकार ने उन्‍हें तैयारी करने का समय नहीं दिया।

पी एम मोदी शुक्रवार को “संसद ऐनेक्‍स बिल्डिंग” में “भारत का संविधान” पुस्‍तक के

विमोचन समारोह में बोल रहे थे।

नोटबंदी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों पूरा देश भ्रष्‍टाचार और

कालाधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

देश का सामान्‍य नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। उसे लगता है कि पिछले 70 सालों

में संविधान, नियम-कानून का दुरुपयोग करने वालों ने देश को भ्रष्‍टाचार में डूबो दिया।

इस निर्णय की बहुत कम आलोचना हो रही है। कुछ लोग कहते हैं कि सरकार ने

पूरी तैयारी नहीं की। मुद्दा ये नहीं है। मुद्दा यह है कि ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है

कि सरकार ने उन्‍हें तैयारी करने का समय नहीं दिया।

 

नोटबंदी- प्रधान मंत्री- पी एम ने कहा कि भारत के पास युवाओं की ताकत है।

PM said that India has the power of youth.

पी एम ने कहा कि भारत के पास युवाओं की ताकत है।

देश में एक सौ करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्‍ता हैं।

जितनी आसानी से वॉटसऐप मैसेज फारवर्ड होता है, उतनी ही आसानी से

मोबाइल से खरीददारी की जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्‍होंनेे कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी अच्‍छी तरह से लोगों को संविधान से परिचित होना चाहिए

और इसे समकालीन संदर्भ में याद रखना चाहिए।

पी एम ने कहा कि जब हम संविधान को याद करते हैं तो हमें बाबा साहेब आंबेडकर

याद आते हैं। हमें संविधान की भावना के साथ जुड़ा होना चाहिए तथा अधिकार और

कर्तव्‍यों के बीच एक संतुलन की तरफ देखना चाहिए।

#नोटबंदी – #प्रधानमंत्री #नरेन्द्र #मोदी का #विपक्ष पर #भ्रष्टाचार की साथ देने का #प्रहार 

 

पी एम की टिप्‍पणी से भड़का विपक्ष!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी से विपक्ष भड़क उठा।

राज्‍यसभा में पीएम की टिप्‍पणी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।

राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पी एम ने जिस तरह से

आरोप लगाया कि विपक्षी दल कालाधन के समर्थन में हैं, उससे पूरे सदन का अपमान हुआ है।

इसके लिए पीएम को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।

#नोटबंदी, #प्रधानमंत्री, #नरेन्द्र, #मोदी, #विपक्ष, #भ्रष्टाचार की साथ, #प्रहार,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

4 COMMENTS

  1. […] प्रसाद मुखर्जी के विचारों के संवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत… सहित पूरे मंत्रीमंडल ने अनुच्छेद—370 […]

Leave a Reply

Related articles

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं। 

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. 

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. Religion and politics are interconnected.But there shouldn't be any in fighting on the religious factors and fractions.However, the ideals of religion are always superior to the different form of socialism andtherefore the uses of rightful and positive religious ideals should be incorporated in to politics.