भारतीय बांगाली परिषद की पुकार-फिर लाएंगे मोदी सरकार-महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में घोषणा!

Date:

Share post:

भारतीय बांगाली परिषद की पुकार-फिर लाएंगे मोदी सरकार-महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में घोषणा!

Call of Bengali Council of India – Modi government will bring again – announcement in Maharashtra BJP office!

अरविन्द यादव,
समाज विकास संवाद,
मुंबई,

भारतीय बांगाली परिषद की पुकार-फिर लाएंगे मोदी सरकार-महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में घोषणा, भारतीय बंगाली परिषद संगठन के मुख्य संयोजक श्री सौमेन मुखर्जी, मुंबई में बसे बंगाली समुदाय के लिए हम निरंतर कार्यरत रहते हैं!

की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में आलोकपात करते हुए कहा कि-

महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय में ‘‘भारतीय बांगाली परिषद’’ द्वारा ‘‘भारतीय बांगाली परिषद की पुकार, फिर लाएंगे मोदी सरकार’’

कार्यक्रम बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थक एवं कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में अंत्यत सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।

महाराष्ट्र विधानसभा के मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप) व विधायक मा. श्री राज के पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में

प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र विधान परिषद के मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप) व विधायक मा. श्री विजय (भाई) गिरकर एवं

भाजपा राज्य प्रवक्ता, पूर्व विधायक व मुंबई महानगर पालिका के नगरसेवक मा. श्री अतुल शाह उपस्थित थे।

अध्यक्ष के संबोधन में श्री राज के पुरोहित जी ने कहा कि बांगाल में ममता बैनर्जी नहीं, बल्कि ममताबानो की सरकार चल रही है।

जिनके शासन में हिंदु सहित अन्य भारतीय धर्मावलंबियों के उपर जघंन्य अत्याचार हो रहा है।

इस बार बांगाल में नरेंद्र मोदी जी की लहर इतनी प्रचंड है की पीडि़त बंगालियों के सामने एक आशा की किरण दिखाई दे रहा है।

बांगाल इस बार की लोकसभा में मोदी जी को पूर्ण समर्थन देने के लिए तैयार है,

जो भारतीय बांगाली परिषद की इस कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से मुझे दिख रहा है।

वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब बंगाल की राजनीति से ममताबानो की संपूर्ण अस्तमित होना तय है।

 

बांगाल के परिवर्तन के लिए बंगाल के बाहर रहने वाले सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास आवश्यक है!

प्रमुख अतिथि श्री विजय भाई गिरकर ने कहा कि बांगाल के परिवर्तन के लिए बंगाल के बाहर रहने वाले सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

भारतीय बांगाली परिषद जैसे संगठन आज की जरूरत है। यह एक साधु प्रयास है,

महाराष्ट्र में रहने वाले सभी बंगालियों को इस संगठन के साथ जुडऩा चाहिए।

ऐसी संगठनों को एकजुट होकर बंगाल में सुस्थ एवं स्वच्छ राजनीति की पुर्नस्थापन करने के लिए निरंतर कार्यरत रहना है।

भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रयास को साधुवाद देते हैं।

 

मुंबई में बसे बंगाली समुदाय के लिए हम निरंतर कार्यरत रहते हैं!

विशिष्ट अतिथि श्री अतुल शाह ने कहा कि बंगाल से मेरा नाता बहुत पुराना है।

मुंबई में बसे बंगाली समुदाय के लिए हम निरंतर कार्यरत रहते हैं।

भारतीय बंगाली परिषद संगठन के मुख्य संयोजक श्री सौमेन मुखर्जी ने अपने भाषण में ‘‘भारतीय बांगाली परिषद’’

की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में आलोकपात करते हुए कहा कि-

बंगाल के आज की अराजक परिस्थिति को देखते हुए बंगाल के बाहर रहने वाले संपूर्ण भारत में बसे हुए बांगला भाषी शिक्षित एवं जागरूक समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।

इसी जरूरत को देखते हुए एवं बांगाल में सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक अध:पतन को रोकने के लिए

‘‘भारतीय बांगाली परिषद’’ की स्थापना की गई।

संस्था के सह-समन्वयक श्री श्यामाशिश घोषाल ने आपने भाषण में कहा की ;

बंगाल की आज की परिस्थिति में शिक्षा , संस्कृति , धर्म , बाणिज्य ये सभी क्षेत्र में पश्चिम बंगाल पीछे जा रहे है ,

ये अत्यंत दुखद एवं चिंता जनक है !

ऐसी परिस्थिति में सभी जागरूक जनता को आगे आने की आव्यश्यकता है !

 

लोकसभा में मोदी जी को भारी बहुमत से जीताएंगे!

दुरदर्शन कलाकार श्रीमती गार्गी नंदी ने कहा कि;

बंगाल में ममता राज में होने वाले भयंकर राजनीतिक अत्याचार के विरोध में सभी बंगाली समाज को एकजुट होने का समय आ चुका है।

हमने प्रण लिया, इस बार की लोकसभा में मोदी जी को भारी बहुमत से जीताएंगे एवं

आने वाले विधानसभा में बंगाल में पूर्ण राजनैतिक परिवर्तन लाएंगे।

संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता श्री सुमन डे ने युवा बंगाली वर्ग के मन में दाबे हुए बंगाल की

बढती हु बेरोज़गारी के बारे में चिंता व्यक्त किया !

परिषद् के और एक प्रमुख कार्यकर्ता श्री आकाश विश्वास ने इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया !

संगठन के उद्योक्ता श्री राधानाथ मोदक, , डॉ. आदित्य दोपटकर, श्री अरविंद यादव,

श्री राजेश सरकार, श्री सुदिप्त बराट, श्री लक्ष्मीकांत दास, लक्ष्मीकांत मंडल, श्री आदित्य वैद्य,

श्री कृष्ण पारुई सहित अनेक सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर इस संगठन एवं

उद्देश्य को सफल करने का प्रण ग्रहण किया।

भारतीय_बांगाली_परिषद, मोदी_सरकार, महाराष्ट्र_भाजपा_कार्यालय, #समाज_विकास_संवाद,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. 

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. Religion and politics are interconnected.But there shouldn't be any in fighting on the religious factors and fractions.However, the ideals of religion are always superior to the different form of socialism andtherefore the uses of rightful and positive religious ideals should be incorporated in to politics.

प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवनियुक्त महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को दी है बधाई!  शपथ लेने वाले महाराष्ट्र मंत्रियो की विस्तृत जानकारी!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र की सभी नवनियुक्त मंत्रियो को शपथ ग्रहण पर दी है बधाई!प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नव गठित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी माननीयों मंत्री गनों  को ट्विटर सन्देश के माध्यम से बधाई दी है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मराठी एवं अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी ट्वीट में कहा;