क्या NRC पर स्वरा भाष्कर फैला रही है झूठ? लेकिन कियूं? रुबिका लियाक़त ने स्वरा को किया बेनकाब!

Date:

Share post:

क्या NRC पर स्वरा भाष्कर फैला रही है झूठ? लेकिन कियूं? रुबिका लियाक़त ने स्वरा को किया बेनकाब!

Is Swara Bhaskar spreading lies on NRC? But why?

Rubika Liaqat exposed Swara!

समाज विकास संवाद!
न्यू इल्ली,

क्या NRC पर स्वरा भाष्कर फैला रही है झूठ? लेकिन कियूं? रुबिका लियाक़त ने स्वरा भाष्कर को किया बेनकाब!

एक प्रसिद्ध मीडिया हाउस के कार्यक्रम में पहुची बॉलीवुड के मशहूर “controversy queen” स्वरा भाष्कर !

जिन्होंने आपने भाजपा की नेतृत्व वाली सरकारों पर लागातार टिपण्णी कर निरंतर आलोचना के घेरे में रहती है!

फिलहाल के दिनों में स्वरा भाष्कर NRC व् CAA अर्थात नागरिकता कानून को लेकर सरकार को घेरने की प्रयास कर रही है!

भले ही स्वरा भाष्कर ने CAA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी न रखती हो अथवा ;

देश भर में NRC लागू करने को लेकर सयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साफ़ इनकार करने को नज़र अंदाज़ करती हो ,

पर ये सारि मुद्दों पर स्वरा भास्कर मीडिया की सुर्ख़ियों की शीर्ष पर हमेशा बनी रहती है!

 

स्वरा भाष्कर फैला रही है झूठ! वे चाहे सच्चाई को मोरकर पेश करती हो!

स्वरा चाहे झूठ का सहारा लेती हो अथवा सच्चाई को मोरकर पेश करती हो !

वे अवश्य अपने ही अंदाज़ में मीडिया एवं सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती है!

इनके मूवीज भले ही चले या ना चले परन्तु इनकी प्रसिद्धि बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती है!

परन्तु ; जब कभी इनकी सामना किसी जानकार व्यक्तित्व अथवा पत्रकार से होती है तब इंक झूठ का नकाब अवश्य खुल जाती है!

पिछले इनो ऐसा ही कुछ हुआ , जब हिंदी मीडिया की मशहूर एंकर रुबिका लियाक़त से इनकी सामना हुई ;

तब इनकी झूठ खुलकर जनता के सामने आये!

 

स्वरा भाष्कर की ठीक इसी झूठे मंतव्य को मशहूर एंकर रुबिका लियाक़त ने तुरंत पकर लिया!

रुबिका लियाक़त द्वारा NRC को लकर पूछे गए सवाल पर जब स्वरा भाष्कर ने कहा की ;

कन्द्रीय सरकार द्वारा लाया गया NRC कानून में डरावने प्रावधान है ,

स्वरा भाष्कर की ठीक इसी झूठे मंतव्य को मशहूर एंकर रुबिका लियाक़त ने तुरंत पकर लिया

व् भाष्कर की झूठ को जनता के सामने बेनकाब करते हुए कहा की –

स्वरा जी ! कहा है NRC कानून ?

क्या आपने पढ़े है NRC कानून को ?

क्या आपने देखे भी है NRC की ड्राफ्ट को ?

इन सवालो के सामने स्वरा बेहद घबराई हुई नज़र आई ! एवं आपने आप को बचाने को कोशिश करती रही!

इसके बाद रुबिका लियाकत ने तीखे शब्द में य साफ़ कर दिया की –

जब दश के प्रधानमंत्री कह चुके है की NRC की कानून अबतक बनी ही नहीं !

तब आप जैसे परे लिखे लोग अल्प शिक्षित गरीव जनता को गुमराह कियूं कर रही है ?

रुबिका लियाक़त की इस सवाल पर भी स्वरा भाष्कर चुपचाप बैठी रही व् मुद्दे से भागती नज़र आई!

 

स्वरा भाष्कर भारत के प्रति कौन सा जिम्मेदारी निभा रही है ???

रुबिका लियाक़त की इस सवाल पर भी स्वरा भाष्कर चुपचाप बैठी रही व् मुद्दे से भागती नज़र आई!

प्रश्न केवल इतना ही है की?

समाज में स्वरा भाष्कर जैसे परे लिखे व्यक्तित्व को ये समझ कियूं नहीं आता है की

भारत में रहने वाले क बहुत ही बड़े संख्या में लोगों को पिछले ७० साल में शिक्षा का ज्ञान ही नहीं मिल पाया !

यह कम शिक्षित लोग बहुत ही जल्द डर जाते है , अथवा की भी प्रकार की झूठ को परताल नहीं कर पाते !

ऐसे वर्ग के लोग आर्थिक रूप से गरीव होते है , इन जैसे गरीव निहत्ते कम जानकार लोगों को डराके

स्वरा भाष्कर भारत के प्रति कौन सा जिम्मेदारी निभा रही है ???

#समाज_का_विकास, #समाज_विकास_संवाद,  #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadgets, science-technology, Global Samvad, Amazing Amazon News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!

Leave a Reply

Related articles

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. 

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. Religion and politics are interconnected.But there shouldn't be any in fighting on the religious factors and fractions.However, the ideals of religion are always superior to the different form of socialism andtherefore the uses of rightful and positive religious ideals should be incorporated in to politics.

प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवनियुक्त महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को दी है बधाई!  शपथ लेने वाले महाराष्ट्र मंत्रियो की विस्तृत जानकारी!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र की सभी नवनियुक्त मंत्रियो को शपथ ग्रहण पर दी है बधाई!प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नव गठित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी माननीयों मंत्री गनों  को ट्विटर सन्देश के माध्यम से बधाई दी है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मराठी एवं अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी ट्वीट में कहा;