10, जनपथ नहीं – करोरो जनमत से चल रही है हमारी सरकार : नरेन्द्र मोदी!

Date:

Share post:

10, जनपथ नहीं – करोरो जनमत से चल रही है हमारी सरकार : नरेन्द्र मोदी !

Not from 10 Janpath – But our government is running with Billion Indian publics opinion: Narendra Modi.
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

 

मोदी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे हो चुके हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर हैं। सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कटक में एक

जनसभा के दौरान यहां सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि ये

मेरा सौभाग्य है कि भगवान जगन्नाथ की भूमि से मुझे देश की 125 करोड़ जनता का

अभिवादन करने का मौका मिला है।

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इस पवित्र भूमि पर जन्म लिया था।

आपकी आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों की वजह से मैं काम करता रहता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि गरीबों का कल्याण करना ही हमारी प्राथमिकता है। इस सरकार में राष्ट्रपति,

उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जिन्होंने गरीबी देखी है।

10, जनपथ नहीं – करोरो जनमत से चल रही है हमारी सरकार : नरेन्द्र मोदी

 

10-जनपथ नहीं – करोरो जनमत से! तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी!

 

मोदी ने कहा कि भारतीय जनता के इरादे उसी वक्त विश्व में गूंज उठे थे, जब तीन दशक बाद

पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी। अपनी सरकार के चार साल पूरा होने पर मैं कह सकता हूं

कि हमारी सरकार किसी जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है।

जब कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक,

बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का फैसला लिया जाता है।

मंच से मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में

बुनियादी जरूरत की जितनी बातें थीं, वो 70 साल में 50 फीसदी के आंकड़े पर अटक गई थी,

सारी सुविधाएं रसूख वाले लोगों को मिलती थी। वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद किया।

लेकिन, जब हम इसकी बात करते हैं तो हमें सांप्रदायिक करार दे दिया जाता है।

कांग्रेस राज में समाज के गरीब लोगों को विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा गया।

कांग्रेस की सरकारों ने अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। पीएम मोदी ने मंच

से इशारों-इशारों में विपक्षी एकता पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कालाधन और

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से कट्टर दुश्मन भी दोस्त बन गए हैं। देश की जनता सब देखती है,

सब समझती है।

10, जनपथ नहीं – करोरो जनमत से चल रही है हमारी सरकार : नरेन्द्र मोदी

 

10-जनपथ नहीं – करोरो जनमत से! प्रत्येक नागरिक की भावना भारत के विकास प्रक्षेपण में शामिल है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जांच की वजह से इस देश में चार पूर्व मुख्यमंत्री जेलों में हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की वजह से कुछ लोग एक मंच पर जमा हुए हैं, इनमें से कुछ

घोटाले के आरोप में जमानत पर है। पीएम मोदी कटक में साफ नीयत-सही विकास अभियान

की शुरुआत भी करेंगे। इस अभियान के तहत भाजपा मोदी सरकार के चार साल का

रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी।

इस अभियान को 2019 के आम चुनावों की तैयारियों के तहत भी देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2014 में आज (26 मई) ही के दिन हमने भारत के परिवर्तन

की दिशा में काम करने की यात्रा शुरू की थी। पिछले चार वर्षों में विकास का मुद्दा

जन आंदोलन बन गया है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भावना भारत के विकास प्रक्षेपण में शामिल है।

 

125 करोड़ भारतीय भारत को ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।

125 करोड़ भारतीय भारत को ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने

एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, पिछले 4 वर्षों में

दशकों से विकास से दूर गरीब, पिछड़ों, वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और

उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर संपूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित

करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उनके

मंत्रिमंडल को बधाई।

10 जनपथ, करोरो जनमत, सरकार, नरेन्द्र मोदी,

Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

Amazon Prime NewsIndia Development News, Indian Development News,

Indian Social News, India social News, Developmental News,

Indian society News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली?

Hindenburg Report May Discipline Adani Group & Prosper It Further.

Hindenburg report may discipline Adani Group and prosper It further.In 2006, A renowned economic affairs expert and a very potent journalist Mr. Swaminathan S. A. Ayer researched and wrote a paper for the Cato Institute on Gujarat's new strategy of port-based development .This strategy was launched by Congress chief minister Chimanbhai Patel in the early 1990s and expanded by BJP's successors.

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।