मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे : अमित शाह!

Date:

Share post:

मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे : अमित शाह!

Snake mongoose dog cat mouse gathered together for fear of drowning in Modi flood: Amit Shah.
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे- अमित शाह, भारत आतंकवाद से बदला लेने वाला तीसरा देश बना है, आरक्षण के मुद्दे पर, भाजपा के विकास कार्यों से, करीम छागला जी ने!

भाजपा के 38वें स्थापना दिवस पर बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान से

शाह ने फूंका 2019 चुनाव का बिगुल, शाह ने कहा न तो आरक्षण हटाएंगे, न हटने देंगे .

भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स

स्थिति एमएमआरडीए मैदान में महारैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

संबोधित करते कहुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की मोदी सैलाब आई है, तो सांप,

नेवला, कुत्ते नीचे पानी के डर से एक ही पेड़ पर एकत्रित होने का काम कर रहे हैं।

हालाँकि बाद में पत्रकार परिषद् के दरमियाँ इसी सवाल के प्रत्युतर में उन्होंने आपने बयां की

सफाई देते हुए कहा की मोदी सैलाब के डर से सारे बिपक्ष आपसी विरोधिता एबं

परस्पर विरोधी चरित्र होने के बाबजूद एकत्र आ रहे है , जो भारतीय राजनैतिक इतिहास में

पहली बार देखने को मिल रहा है ! और इसी परस्पर विरोधी राजनैतिक दल के जमात को

दर्शाने के लिए उन्होंने मोदी सैलाब के विरोध में परस्पर विरोधी प्राणियों के एक साथ आने का

तुलना की! उनका उद्देष्य किसी व्यक्ति या दल को थेश पहुचाने का नहीं था !

 

मोदी सैलाब में डूबने के डर! आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए इन्होने साफ़ कर दिया!

आरक्षण हटाने की अफवाह फैला रहा है, हम न तो आरक्षण हटाएंगे, न हटने देंगे।

शाह ने कहा कि अभी भाजपा का स्वर्णकाल नहीं आया है। उड़ीसा, बंगाल में भाजपा की

सरकार बनेगी, वर्ष 2019 में पार्टी पूर्ण बहुत के साथ सत्ता में आएगी और महाराष्ट्र में दोबारा

भाजपा की सरकार बनेगी, तभी सही मायने में स्वर्णकाल आएगा।

उन्होंने कार्यकर्तओं से आव्हान किया कि वे घर जा कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में दोबारा मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत के साथ लाना है,

इसी के साथ ही शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया।

अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में सबसे अधिक कार्यकर्ताओं का बलिदान

करने वाली पार्टी भाजपा है। 38 साल पहले मुंबई में पार्टी के पहले अधिवेशन में अटल बिहारी

वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज पीएम मोदी

के नेतृत्व में देश में कमल ही कमल खिला हुआ दिखाई पड़ता है।

 

मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे!

शुरू के दौर में केवल दस लोगों की संख्या के साथ पार्टी की नींव रखी थी, लेकिन आज यह

आंकड़ा 11 करोड़ तक जा पहुंचा है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा

के लोकसभा में दो सदस्य थे, आज यह संख्या 330 है। 20 से अधिक राज्यों में भाजपा और

उसके सहयोगी दलों की सरकार है। पूरे भारत में 1600 से ज्यादा पार्टी के विधायक है।

उन्होंने कहा कि हम राजनीति में सत्ता का उपभोग करने नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने आए हैं।

सरकार ने हर गरीब के घर तक सुख-सुविधा पहुंचाने का काम किया है।

शाह ने कहा कि राहुल बाबा आजकल शरद पवार के साथ बैठते हैं। उन्हें कौन सा इंजेक्शन

लगाया है। वे कहते हैं कि हमने साढ़े चार सालों में क्या किया? राहुल बाबा देश की जनता

चार पीढिय़ों का हिसाब पूछ रही है। कांग्रेस ने इस दौरान क्या किया? उज्जवला योजना,

स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य जैसी योजनाएं आप नहीं पहुंचा पाए। हमने यह काम किया।

मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे…

 

मोदी सैलाब में डूबने के डर ! भारत आतंकवाद से बदला लेने वाला तीसरा देश बना है!

मोदी जी के नेतृत्व में 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया जा रहा है।

रबी और खरीफ की फसल का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के

उरी सेक्टर में सेना की छावनी पर हुए हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि

भारत वह देश है, जिसने आतंकी हमले का बदला लिया।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इजरायल और अमेरिका के बाद भारत आतंकवाद

से बदला लेने वाला तीसरा देश बना है। शाह ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट को लेकर

झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है। राहुल बाबा कहते हैं कि मोदी सरकार ने यह एक्ट हटा लिया,

भाजपा आरक्षण हटाने वाली है। हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

यदि आप आरक्षण हटाएंगे तो भाजपा उसे हटाने नहीं देगी।

मोदी सैलाब में डूबने के डर से एकत्र हुए सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे…

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद कहते हैं कि सरकार

जवाब नहीं देती। तो हमारा कहना है कि वे एक मंच तैयार कर लें, भाजपा हर प्रकार की

चर्चा के लिए तैयार है। हमने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे छिपाने की आवश्यकता है।

यूपीए के समय 12 लाख करोड़ का घोटाला किया गया, लेकिन केंद्र की मोदी और

राज्य की फडऩवीस सरकार पर एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा। राज्य में

किसानों की आत्महत्या करने की दर में गिरावट आई है।

 

आतंकवाद से बदला लेने वाला ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है।

आगे शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है।

इस समय देश में मोदी की बाढ़ आई है, तो विपक्षी रूपी सांप, नेवला, कुत्ते पानी के डर से

एक ही पेड़ पर एकत्र होने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर हुए

उपचुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हम दो लोकसभा उपचुनाव हार गए तो राहुल बाबा

ने मिठाइयां बांटी।

मैंने पहला ऐसा नेता देखा, जो अपनी पार्टी की जमानत जब्त होने पर मिठाइयां बांटता है।

शाह ने कहा कि राहुल बाबा हम दो सीटें हारे हैं, लेकिन हमने आपसे 11 राज्य सरकारें छीन ली हैं।

भाजपा सरकार आने के बाद बदली है महाराष्ट्र की तस्वीर : गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस के नेतृत्व में

प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। इससे पहले मां-बेटे और पिता-पुत्री की पार्टी में निराशा है।

भाजपा मां-बेटे की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है। गडकरी ने भाजपा के पहले अधिवेशन को

याद करते हुए कहा कि उस वक्त वे लॉ कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र थे। उस वक्त भाजपा

नई पार्टी थी और हम सत्ता से कोसो दूर थे।

 

मोहम्मद करीम छागला जी ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी!

उस वक्त मोहम्मद करीम छागला जी ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की

भविष्यवाणी की थी, इसे लोगों ने मजाक बनाया था। लोकतंत्र को बचाने के लिए जनसंघ को

खत्म कर भाजपा का गठन किया गया। राष्ट्रवाद हमारी आत्मा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

का कहना है कि नए भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्पित हैं और सुशासन के जरिए

लोगों का विकास करेंगे।

करीम छागला जी ने कहा कि यूपीए के राज में चार करोड़ लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंची थी।

हमारे मंत्री पीयूष गोयल ने 50 फीसदी काम पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आघाडी सरकार

के समय सिंचाई घोटाला सामने आया था। इस वजह से कई सिंचाई परियोजनाएं बंद हो गई।

उन परियोजनाओं को हम पूरा करेंगे। हमने 108 प्रोजेक्ट पास किए हैं। इससे किसानों को

पानी मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसान की आय दोगुनी की जाएगी। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना

से 25 परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं। नदी जोड़ योजना को हाथ में लिया गया है। इससे नाशिक,

मालेगांव सहित पूरा मराठवाडा हराभरा होगा। चार लाख करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण

किया जा रहा है, जो काम 50 साल में नहीं हुआ, वह हमने इन चार साल में पूरा कर दिखाया है।

 

आरक्षण के मुद्दे पर ! भाजपा के विकास कार्यों से विपक्ष हुआ बेरोजगार : मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं में नए जोश और

ऊर्जा का संचार करते हुए जोशीला भाषण देते राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने

विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सत्ता के शिकार के लिए सभी भेडि़ए

एकत्र हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सिंह की पार्टी है।

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने शिवसेना पक्ष प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हमने चाय का हिसाब

पूछ रहे हैं, लेकिन एक बात पर ध्यान दो कि चाय वाले के मुंह मत लगो। 2014 में जिस

चाय वाले के मुंह लगकर आपको मुंह की खानी पड़ी, दोबार चाय वाले के मुंह लगेंगे,

तो दवा भी काम नहीं आएगी।

मंत्रालय में चूहा घोटाले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का

भ्रष्टïचार करने वाला विपक्ष साढ़े चार लाख चूहों को मारने के पैसे खाने का आरोप लगाता है।

भाजपा सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष बेरोजगार हो गया है। राकांपा की तरफ से निकाली

जा रही हल्ला बोल यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने साल किसानों के नाम पर

उन्होंने पैसे खाए।

 

आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए इन्होने साफ़ कर दिया! यह तुम्हारी हल्लाबोल नहीं डल्लाबोल यात्रा है।

वह पैसा किसानों को नहीं मिला। तिजोरी को लूटने वाले हल्लाबोल यात्रा निकाल रहे हैं।

यह तुम्हारी हल्लाबोल नहीं डल्लाबोल यात्रा है। तुमने महाराष्ट्र की तिजोरी पर डाका डाला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सामाजिक न्याय की पक्की भूमिका है। आरक्षण कभी नहीं हटेगा।

उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि मैं क्लास का मॉनिटर हूं, यह सही बात है,

लेकिन मेरी क्लास भरी हुई है। तुम्हारी जैसे खाली क्लास का मॉनिटर नहीं हूं।

मोदी_सैलाब, सांप, नेवला, कुत्ते, बिल्ली, चुहे, अमित शाह, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

आतंकवाद से बदला लेने वाला, आरक्षण के मुद्दे पर, भाजपा के विकास कार्यों से, करीम छागला जी ने,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology SamvadAmazon Prime News,

Leave a Reply

Related articles

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली?

Hindenburg Report May Discipline Adani Group & Prosper It Further.

Hindenburg report may discipline Adani Group and prosper It further.In 2006, A renowned economic affairs expert and a very potent journalist Mr. Swaminathan S. A. Ayer researched and wrote a paper for the Cato Institute on Gujarat's new strategy of port-based development .This strategy was launched by Congress chief minister Chimanbhai Patel in the early 1990s and expanded by BJP's successors.

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।