गोरक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी का सख्त संदेश

Date:

Share post:

गोरक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी का सख्त संदेश

Prime Minister Modi’s strong message on cow protection

समाज विकास संवाद

नई दिल्ली।

गोरक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी का सख्त संदेश! संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।

इस बैठक में लोकसभा स्पीकर ने आगामी मानसून सत्र

में सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा के कामकाज को सुचारू रूप से चलने में

सहयोग देने का आग्रह किया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करना ठीक नहीं है और

कानून अपने हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के नाम

पर हो रही हिंसा और राजनीति ठीक नहीं है, गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के

खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।  इस बैठक में प्रधानमंत्री ने जीएसटी के बार में भी

जानकारी दी। बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से बात करते

हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की है और

उसी के लिए उन्होंने सभी दलों को एक साथ आने का आव्हान भी किया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिस नेता पर सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की वजह से

प्रश्न खड़ा हुआ है उसे दुरुस्त करने के लिए सभी पार्टियां एक साथ काम करें।

 

गोरक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी का सख्त संदेश!

कश्मीर पर सदन में चर्चा के दौरान पाकिस्तान के साथ चीन का भी जिक्र!

इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी,

एसएस अहलूवालिया, अपना दल अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद,

ज्योतिरादित्य सिंधिया, अकाली दल के गुजराल, बीजेडी से भृतहरि महताब,

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, लोजपा नेता चिराग पासवान, एनसीपी नेता शरद पवार,

सपा नेता मुलायम सिंह, नरेश अग्रवाल, सीपीआई के डी राजा शामिल हुए।

आरजेडी से जेपी यादव, आरपीआई रामदास अठावले, उपेंद्र कुशवाहा,

एनसी से फारूख अब्दुल्ला, जेडीएस से देवेगौड़ा के अलावा अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग सरकार द्वारा

बुलाई गई। ऑल पार्टी मीटिंग में हमने कुछ मांग की है। कश्मीर पर सदन में चर्चा के दौरान

पाकिस्तान के साथ चीन का भी जिक्र और चर्चा होना चाहिए।

गोरक्षा, प्रधानमंत्री मोदी, सख्त संदेश, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

India Development News, Indian Development News, Indian Social News,

India social News, Developmental News, Indian society News,  

 Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

2 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? गंगा जल क्या है ?

गंगा नदी का पौराणिक मान्यता क्या है ? गंगा नदी कहा है ? क्या है गंगा की महत्व ? गंगा जल क्या है ? गंगा जल पवित्र कियूं है?भारतीय वैदिक सनातन धर्म की प्रतिक गंगा नदी भारत एवं इनके प्रतिवेशी देश बांग्लादेश की एक महत्वपूर्ण एवं प्रमुख नदी है।हालाँकि, बांग्लादेश में यह पद्मा नदी के नाम से प्रसिद्द है, एवं भारत में बंगाल की खाड़ी में विलय के पूर्व इन्हें भागीरथी के नाम से पुकारा जाता है!

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. 

Ram Rajya Is An Ideal form Of Governance, Often Misrepresented by the Political Manipulators. Religion and politics are interconnected.But there shouldn't be any in fighting on the religious factors and fractions.However, the ideals of religion are always superior to the different form of socialism andtherefore the uses of rightful and positive religious ideals should be incorporated in to politics.