सीएम ने ललकारा शिवसेना को – मनपा को अपनी जागिर समझती है शिवसेना!

Date:

Share post:

सीएम ने ललकारा शिवसेना को – मनपा को अपनी जागिर समझती है शिवसेना!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

 

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को गिरगांव में शिवसेना को जमकर ललकारा।

यहां आयोजित चुनावी रैली में उन्‍होंने कहा कि शिवसेना केवल भाषणों में ही मराठी माणूस

की बात करती है, हकीकत में कुछ नही करती। उसके खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग है।

आप मराठी माणूस को सुविधाएं नहीं दे सकते तो आपको वोट मांगने का अधिकार नहीं है

शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री की शिवसेना के दो गढ़ माने जाने वाले इलाकों में रैली थी।

मराठी बहुल गिरगांव को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। दूसरी रैली प्रभादेवी इलाके में

शिवसेना के मुखपत्र ”सामना” के दफ्तर के बाहर रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मनपा किसी की निजी संपत्ति नहीं है। यह आम मुंबईकरों की है।

हम मुंबई के मालिक नहीं सेवक है, जबकि शिवसेना इसे अपनी जागिर समझती है।

इस भ्रम को जनता तोड़ देगी।

 

सीएम ने ललकारा शिवसेना को! सिर्फ भाषणों में मराठी माणूस!

इसके पहले गिरगांव में सीएम ने शिवसेना को निशाना बनाते हुए कहा कि वर्ष २०१२ में

उन्होंने आश्वासन दिया था कि यहां अंडरग्राउंड टनल बनेगी और लोगों को २४ घंटे पानी मिलेगा,

ये लोग मुंबईकर और मराठी माणूस की बात करते हैं, लेकिन लोगों को एक घंटे पानी तक

नहीं दे सकते। गिरगांव में मेट्रो परियोजना का शिवसेना ने खासा विरोध किया था।

रैली में फड़नवीस ने कहा कि गिरगांव में मेट्रो आई तो विरोध किया गया, इसे गिरगांव को

ध्वस्त करने की साजिश बताया गया। १८ हजार करोड़ रुपए की कोलाबा-सीप्ज मेट्रो परियोजना

पूरी तरह से अंडरग्राउंड होगी। इससे ५०० परिवार प्रभावित होंगे, लेकिन हम इन लोगों को

गिरगांव में ही घर देंगे। १२० वर्ग फुट में रहने वाले लोगों को ५०० वर्गफुट का घर

राज्य सरकार देगी।

इसके अलावा परियोजना के प्रभावितों के लिए ट्रॉजिक्ट कैंप गिरगांव के बाजू में बसाया जाएगा।

शिवसेना को घेरे में लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने यहां के लोगों को १२० फुट के घरों में

रहने को मजबूर कर दिया। डीपी प्लान में आपने यह प्रयत्न क्यों नहीं किया।

हम बीडीडी चालवासियों को ५०० वर्गफुट का घर देंगे।

 

सी एम ने ललकारा ! नाला सफाई में चमत्‍कार!

उन्‍होंने कहा कि नाला सफाई के काम में चमत्‍कार देखने को मिला। ऐसे- ऐसे काम देखने को

मिले जो सुपरस्‍टार रजनीकांत की कर सकते हैं। इस काम में डंपर का उपयोग किया गया,

लेकिन जांच में पता चला कि ऑटो रिक्शा, मोटर साइकिल और कार का उपयोग कचरा ढोने

में किया गया। इसके लिए करोड़ों रुपए के बिल का भुगतान किया गया।

मोटरसाइकिल का नंबर देकर नाला सफाई की गई। इस नाला सफाई ने रजनीकांत तैयार किए।

मैं रजनीकांत से माफी मांगता हूं, वह बहुत बड़े सुपरस्टार है, लेकिन जो काम कोई और

नहीं कर सकता, वे उस काम को अंजाम देते हैं। वे नाला सफाई की ७० फीसदी रकम खा गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बनाकर रहेगी। इस बार वहां के

चुनावी घोषणापत्र में इस मसले को शामिल किया गया है।

सीएम ने ललकारा शिवसेना को – मनपा को अपनी जागिर समझती है शिवसेना! #समाज_विकास_संवाद,

India Development News, Indian Development News, Indian Social News,

India social News, Developmental News, Indian society News,  

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, Gadget Samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...